कापीराइट एक्ट, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Jind news : हरियाणा के जींद में इलेक्ट्र्रोनिक्स की दुकान पर पुलिस ने चंडीगढ़ की कंपनी के अधिकारियों ने छापेमारी की। यहां पुलिस को बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रोनिक्स का नकली सामान (Jind news) मिला, जिन्हें बड़ी कंपनियों के लोगो लगाकर बेचा जा रहा था। कंपनी के फील्ड आफिसर की शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ कापीराइट एक्ट, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
चंडीगढ़ के सेक्टर 34 निवासी प्रवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया उनके पास ऊषा, सूर्या, वी गार्ड, वीएफएमए समेत कई कंपनियों के नाम से नकली और कापी प्रोडक्ट बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार मिला हुआ है। उन्हें सूचना मिली थी कि जींद में रोहतक रोड (Jind news) पर शिव इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान पर लोकल उपकरणों पर प्रसिद्ध और नामी कंपनियों के लोगो लगाकर सामान बाजार में बेचा जा रहा है।
इस पर प्रवीन ने शहर थाना पुलिस को साथ लेकर दुकान पर छापेमारी की। यहां पुलिस ने बड़ी और नामी कंपनियों के लोगो लगी नकली 68 प्रेस, 56 ग्राडर मिक्सर, 48 तार के बंडल और छत वाले 168 पंखे बरामद किए। दुकानदार ने अपना नाम राजपाल बताया। शहर थाना पुलिस ने कंपनी के फील्ड अफसर प्रवीन की शिकायत पर राजपाल के खिलाफ कापीराइट एक्ट, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।