हरियाणा

Haryana News: हरियाणा में भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित, स्टेशन पर भरा पानी

उत्तर रेलवे के अंबाला स्टेशन पर भारी बारिश के कारण पानी भराव हो जाने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

Haryana News: उत्तर रेलवे के अंबाला स्टेशन पर भारी बारिश के कारण पानी भराव हो जाने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

रद्द रेल सेवाएं

1. गाड़ी संख्या 14888 बाड़मेर- ऋषिकेश रेलसेवा जो दिनांक 12 .07. 2023 को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह अंबाला तक ही जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 14887 ऋषिकेश – बाड़मेर रेलसेवा जो दिनांक 13.07. 2023 को वह अंबाला से प्रस्थान करेगी
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं
1. गाड़ी संख्या 14662 जम्मू तवी – बाड़मेर रेलसेवा से जो दिनांक 12.07.2023 को जम्मू तवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग अंबाला – पानीपत -लुधियाना से होकर संचालित होगी।

ये भी पढ़ें:   Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा सरकार ने लिए ये 5 बड़े फैसले, देखिए पूरी लिस्ट

Nitesh Kumar

मेरा नाम नितेश कुमार है। मैं पिछले 3 साल से पत्रकारिता में हूं। मेरी सेवाएं इंडिया न्यूज डिजीटल, चौपाल टीवी डिजीटल और राजस्थान खबर पर दी हैं। मेरा पत्रकारिता में बॉलिवुड, स्पोर्ट्स में अनुभव है।
Back to top button