
हरियाणा में सड़कों में सुधार के साथ-साथ रेल संपर्क को भी मजबूत किया जा रहा है, जिसके लिए हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पर पहले से ही काम किया जा रहा है। लेकिन अब खबर आ रही है कि हरियाणा में एक और नए रेलवे प्रोजेक्ट पर काम होने जा रहा है. प्रोजेक्ट को सीएम मनोहर लाल से भी मंजूरी मिल गई है।
हरियाणा सरकार ने दो नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी है जो दिल्ली और गुरुग्राम के कई हवाई अड्डों के साथ बेहतर संपर्क स्थापित करेगी। सीएम मनोहर लाल ने भी दोनों प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है और अब जल्द ही केंद्र सरकार से इसको लेकर चर्चा की जाएगी
ये रूट डबल लाइन होंगे
बताया जाता है कि एचआरआईडीसी द्वारा निर्मित हरसरू से फर्रुखनगर तक 11 किमी सिंगल लाइन और फर्रुखनगर से झज्जर तक 24 किमी मिसिंग लिंक को डबल लाइन में विकसित किया जाना है। इसके लिए 1225 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। ये सभी परियोजनाएं हरियाणा के आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी।
जानें क्या हैं ये रेल प्रोजेक्ट
हरियाणा सरकार ने बिजवासन, गुरुग्राम, गढ़ी, हरसरू, सुल्तानपुर, फरुखनगर और झज्जर से दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट और हिसार इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक रेल सुविधा देने का फैसला किया है। पहला फेज गढ़ी हरसरू, फर्रुखनगर और झज्जर के बीच होगा और दूसरा फेज हिसार एयरपोर्ट तक होगा। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कहना है की इसको लेकर सीएम मनोहर लाल ने भी मंजूरी दे दी है.
अब हरियाणा सरकार इसके लिए केंद्र सरकार से भी चर्चा करेगी क्योंकि हरियाणा सरकार चाहती है कि प्रोजेक्ट का 50 फीसदी हिस्सा हरियाणा सरकार वहन करे। अगर सहमति बनी तो जल्द ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा, जिसके बाद हिसार एयरपोर्ट, अंबाला एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट के बीच अच्छी कनेक्टिविटी बन जाएगी व इससे प्रदेश को नए आयाम स्थापित करने मे भी मदद मिलेगी