Railway ALP Vacancy : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड में निकली सहायक लोको पायलट की बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

Clin Bold News
2 Min Read
InShot 20240120 184240975 scaled

Railway ALP Vacancy : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड में 5696 असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन प्रारंभ की तिथि 20 जनवरी 2024 तथा अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 है। अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर #increaseRailwayALPVacancy से अभियान भी शुरू किया हुआ था।

 

योग्यता- दसवीं के साथ आईटीआई/डिप्लोमा/डिग्री
आयु सीमा – 18 से 30 तथा एससी एसटी के लिए 5 वर्ष व ओबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट का भी प्रावधान है।
आवेदन शुल्क – सामान्य श्रेणी के लिए 500 रुपए तथा एससी, एसटी, ओबीसी, एक्स सर्विसमैन, महिला, ट्रांसजेंडर और पीडब्ल्यूडी के लिए ₹250 शुल्क निर्धारित किया गया है।

 

चयन प्रकिया (Railway ALP Vacancy)

सीबीटी -1 :- इसमें 60 मिनट में मैथ, विज्ञान, करेंट अफेयर्स व सामान्य बुद्धि एवम तर्क के 75 प्रश्न पूछे जाएंगे।
सीबीटी -2:- यह परीक्षा 2 भाग में होगी।
प्रथम भाग में 90 मिनट में बुनियादी विज्ञान व इंजीनियरिंग,गणित,सामान्य बुद्धि एवम तर्क,सामान्य जागरूकता और करेंट अफेयर्स के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
भाग 2 में संबंधित ट्रेड के 75 प्रश्नों के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
इसके बाद दस्तावेज सत्यापन तथा मेडिकल की जांच के बाद सफल उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
वेतन- 19900 रु तथा महंगाई भत्ता,परिवहन भत्ता,मकान किराया भत्ता आदि प्रदान किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें :   India news : दुनिया का सबसे बड़ा कापर प्लांट लगेगा इंडिया में, 10,000 करोड़ का होगा निवेश

 

सहायक लोको पायलट (Railway ALP Vacancy) में श्रेणीवार रिक्तियां इस प्रकार हैं-

कुल पद -5696
सामान्य(UR)- 2499
ओबीसी(OBC)- 1351
एससी (SC)-804
एसटी (ST)-482
ईडब्ल्यूएस (EWS)-560

रेलवे सहायक लोको पायलट में आवेदन प्रारंभ हो गए हैं ।
दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं –
https://www.recruitmentrrb.in/#/auth/home?flag=true

 

Share This Article