Haryana train news : हरियाणा में रेलयात्रियों को मिला 6 स्पेशल ट्रेनों का तोहफा, यहां देखें पूरी लिस्ट

Parvesh Mailk
3 Min Read
Railway passengers in Haryana got the gift of 6 special trains, see the complete list here

Haryana train news : हरियाणा रेल में सफर यात्रा करने वाले रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। गर्मियों की छुट्टियों में अलावा भीड़- भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हरियाणा के रास्ते गुजरने वाली 6 स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया है। इनमें से 5 ट्रेनें वाया रेवाड़ी जंक्शन होकर चलती है। इस तरह हरियाणावासी लंबे सफर का आनंद ले सकतें हैं।

हरियाणा में इन ट्रेनों का होगा विस्तार

  • ट्रेन नंबर 09007/ 09008, वलसाड- भिवानी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में वलसाड से 4 से 25 जुलाई तक (4 ट्रिप) एवं भिवानी से 5 से 26 जुलाई तक (4 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  • ट्रेन नंबर 09425/ 09426, साबरमती- हरिद्वार- साबरमती द्वि- साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में साबरमती से 24 जून से 29 जुलाई तक (11 ट्रिप) एवं हरिद्वार से 25 जून से 30 जुलाई (11 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  • ट्रेन नंबर 09407/ 09408, भुज- दिल्ली सराय- भुज स्पेशल द्वि- साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भुज से 2 जुलाई से 27 सितंबर तक (26 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 28 सितंबर (26 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है.
  • ट्रेन नंबर 09557/ 09558, भावनगर टर्मिनस- दिल्ली कैंट- भावनगर टर्मिनस स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में भावनगर टर्मिनस से 5 जुलाई से 27 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं दिल्ली कैंट से 6 जुलाई से 28 सितंबर (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  • ट्रेन नंबर 09405/ 09406, साबरमती- पटना- साबरमती स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन के संचालन अवधि में साबरमती से 2 जुलाई से 24 सितंबर तक (13 ट्रिप) एवं पटना से 4 जुलाई से 26 सितंबर तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
  • ट्रेन नंबर 09523/ 09524, ओखा- दिल्ली सराय- ओखा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की संचालन अवधि में ओखा से 2 जुलाई से 31 दिसंबर तक (27 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 1 जनवरी 2025 तक (27 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :   SSC Recruitment 2024 : केंद्रीय मंत्रालयों में 10वीं व 12 वीं पास के लिए नौकरी का सुनेहरा मौका

इन ट्रेनों के संचालन समय में संभावित बदलाव

  • ट्रेन नंबर 09425, साबरमती- हरिद्वार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को साबरमती से 18.45 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को 19.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 09557, भावनगर टर्मिनस- दिल्ली कैंट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को भावनगर टर्मिनस से 15.15 बजे रवाना होकर शनिवार को 13.30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।