Rajasthan News: बाप ने बेची साढ़े चार लाख में अपनी 7 साल की बेटी, अधेड़ उम्र के शख्स से कर दी शादी, पुलिस ने बाल विवाह और पॉक्सो एक्ट के तहत किया मामला दर्ज

Rajasthan News: राजस्थान में एक कलयुगी बाप ने पैसों की खातिर अपनी 7 साल की बेटी को साढ़े चार लाख में बेच दिया। ये काम बच्ची की शादी करने के इरादे से किया गया है । ये मामला धौलपुर जिले का है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी भूपाल सिंह ने परिवार की नाबालिंग बच्चे को उसके पिता से साढ़े चार लाख रुपये में खरीदा था, और दोनों की शादी 21 मई को हुई थी।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बाल विवाह और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
ये मामला मनिया थाना क्षेत्र के विरजापुरा गांव का है। पुलिस ने जानकारी दी है कि शुरूआती जांच से पता लहा है कि नाबालिग को खरीदने वाला परिवार मध्यप्रदेश का है।
जहां उसका नाम एक हत्या के मामले में आया और फिर वर विरजापुर में आकर बस गए। धौलपुर के पुलिस अधीक्षण मनोज कुमार ने मंगलवार को जानकारी दी है कि सात साल की बच्ची को पैसा देकर खरीदा गया और उसकी शादी एक अधेड़ उम्र के शख्स से कर दी।
पुलिस टीम ने घर में मारा छापा
पुलिस उपाधीक्षक (मनिया) दीपक खंडेलवाल के नेतृत्व में एक टीम ने खेतों में बने एक घर में छापा मारा था, जहां नाबालिग को देखा जिसके हाथों में महंदी लगी हुई थी. बच्ची ने पैरों में पायल भी पहनी हुई थी।
पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो पता लगा उस बच्ची को पिता से साढ़े चार लाख रुपये देकर खरीदा है, और 2 मई को उससे शादी की है।
पुलिस ने इस मामले में ह्यूमन ट्रैफिकिंग, बाल विवाह और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इस काम को करने में और कितने लोग शामिल हैं इस बात का पता लगाया जा रहा है।
पूरे मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।