Attack on Naina Chautala car : जींद में नैना चौटाला की गाड़ी पर हमले के मामले में वीडियो के आधार पर 8 लोगों की हुई पहचान, एक गिरफ्तार
May 11, 2024, 13:25 IST

-देखें पूरा मामला Attack on Naina Chautala car ; जींद के उचाना क्षेत्र के गांव रोजखेड़ा में हिसार लोकसभा से जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला के काफिले पर हमले के बाद पुलिस एक्शन में आई है। उचाना पुलिस ने विरोध और हमले की वीडियो के आधार पर आठ लोगों की पहचान कर ली है और उन्हें पकड़ने के लिए गांव में छापेमारी की है। एक व्यक्ति रामदिया पुत्र रतीराम को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी लोगों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं और वो घर से फरार हैं। काबिलेगौर है कि शुक्रवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे के करीब हिसार लोकसभा जेजेपी प्रत्याशी (jjp candidate naina chautala) घोघड़ियां गांव से रोजखेड़ा की तरफ जा रही थी। तभी उनका पीछा कर रहे कुछ युवाओं ने रोजखेड़ा गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध किया। काफिले की गाड़ी रोककर कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई। गाड़ी पर पत्थर फेंके गए। महिला कार्यकर्ताओं के कपड़े फाड़ दिए गए थे। दो महिलाओं समेत छह कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। मामले की सूचना मिलने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant chautala uchana) भी उचाना पहुंचे। यहां दुष्यंत चौटाला ने डीजीपी हरियाणा व एसपी जींद सुमित कुमार से बताचीत कर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। दुष्यंत चौटाला ने डीजीपी से उचाना थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की थी। उचाना थाना प्रभारी (Uchana thana SHO) ने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, बाकी लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।