Movie prime

Haryana news : मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने चौकीदारों को दिया तोहफा, बढाया वेतन, मिलेगा यूनिफॉर्म अलाउंस

 
Haryana news : मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने चौकीदारों को दिया तोहफा, बढाया वेतन, मिलेगा यूनिफॉर्म अलाउंस
Haryana news : हरियाणा सरकार ने प्रदेश के चौकीदारों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने चौकीदारों के वेतन में बढ़ोतरी की है। अब चौकीदारों को 4 हजार बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। जानकारी के अनुसार, पहले चौकीदारों को पहले सात हजार रुपये मानदेय मिलता था। तो वहीं, अब उन्हें 11 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। हरियाणा सरकार ने चौकीदारों का मानदेय 11 हजार किए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।   4 हजार प्रति वर्ष मिलेगा यूनिफॉर्म अलाउंस मानदेय बढ़ाने के साथ हरियाणा सरकार ने उन्हें एक और राहत दी है। चौकीदारों को अब 4 हजार प्रति वर्ष यूनिफॉर्म अलाउंस भी मिलेगा। यूनिफॉर्म अलाउंस के साथ चौकीदारों (Haryana news ) को बाई-साइकल अलाउंसल भी दिया जाएगा। उन्हें 3500 प्रति तीन वर्ष पर बाई- साइकल अलाउंस मिलेगा। वहीं, चौकीदारों को 1 नवंबर 2023 से बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा।   हर पांच साल बाद मिलेगी चौकीदारों को नई साइकिल पहले चौकीदारों को पूरे जीवनकाल में एक बार साइकिल मिलती थी, जबकि अब हर पांच साल बाद नई साइकिल मिलेगी। लाठी व बैटरी के लिए हर साल 1000 रुपये दिए जाएंगे। मृत्यु पंजीकरण के बदले में 300 रुपये की जगह 400 रुपये महीना दिए जाएंगे। वहीं, ग्रामीण चौकीदारों को सेवानिवृत्ति होने पर एकमुश्त दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी। इसके लिए हरियाणा चौकीदार (Haryana news )  नियमों में बदलाव किया गया है। प्रदेश में करीब सात हजार चौकीदार हैं, जिन्हें बदले हुए नियमों का लाभ मिलेगा।