Honey Preet Wish Father day : राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने खोलें दिल के राज , बताया अपना पसंदीदा व्यक्ति का नाम 

Parvesh Mailk
2 Min Read
Ram Rahim's famous daughter Honeypreet reveals the secrets of her heart, tells the name of her favorite person

Honey Preet Wish Father day : चुनावों के समय पैराेल को लेकर राम रहीम मीडीया की सुर्खियों में रहने वाले उसके साथ उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। बता दें कि, हाल ही में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख राम रहीम को उसकी बेटी हनीप्रीत फादर डे पर विश किया है। हनीप्रीत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट की है।

 

पोस्ट पर हनीप्रीत ने क्या लिखा है ?

हनीप्रीत ने हाल ही में फादर डे विश करते हुए इस पोस्ट (Honey Preet Wish Father day) में उनके अपनी और गुरमीत की फोटो के साथ एक कार्ड शेयर किया है। इस कार्ड पर हनीप्रीत ने लिखा है ” गमों को अपने हिस्से लेकर खुशियां देने का नाम हैं पापा, हमेशा महफूज हैं रखते, मेरे जीवन का आधार हैं पापा”। इतना ही नहीं हनीप्रीत ने पोस्ट किए कार्ड पोस्ट के दौरान लिखा कि “बड़े सुनहरे दिल, दिव्य ज्ञान और अंतहीन समर्थन वाले मेरे पसंदीदा व्यक्ति- मेरे गुरु पापा। गुरमीत के लिए बनाए कार्ड पर हनीप्रीत ने गोल्डन कलर के रिबन भी लगाए हैं। इस रिबन पर हनीप्रीत ने गुरमीत को खास मैसेज देने की कोशिश की है। इसमें लिखा है” मेरी ताकत बनने के लिए धन्यवाद, मेरे पक्के दोस्त, मेरे सबकुछ मेरे गुरु पापा”।

ये भी पढ़ें :   Robert Wadra Land Deal Case : राबर्ट बाड्रा की बढी मुसीबत, दर्ज एफआईआर में जोड़ी धारा, पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर भी आरोप

 

बाहर आना चाहता था रामरहीम
पाठकों को बता दें कि, सिरसा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Honey Preet Wish Father day) इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। राम रहीम को साध्वी दुष्कर्म मामले में उम्रकैद हुई है। गुरमीत राम रहीम ने अभी हाल ही में कोर्ट में पेरोल के लिए याचिका लगाई थी। राम रहीम ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से 21 दिन की फरलो देने की डिमांड की थी। गुरमीत जेल से बाहर आकर परमार्थ के काम करना चाहता है। याचिका में उसने “सेवादार श्रद्धांजलि भंडारा” कार्यक्रम का हवाला दिया, जो हर दो वर्ष में जून माह में ही होता है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।