हरियाणा

हरियाणा के इस दानी पुरुष के आगे रतन टाटा भी पड़े फीके, कमाई का 90% हिस्सा करते हैं दान

हमने कई बार सुना है कि देश के मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा अपनी कमाई का 60% हिस्सा दान करते हैं

Kaithal News: हमने कई बार सुना है कि देश के मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा अपनी कमाई का 60% हिस्सा दान करते हैं लेकिन हरियाणा में एक शख्स ऐसा भी हैं जो अपनी कमाई का 90% हिस्सा दान करते हैं। कैथल जिले का यह फकीर चन्द कोई बड़ा बिजनेसमैन तो नहीं है लेकिन दान करने के मामले में इसका दिल रतन टाटा से भी बड़ा है।

आज के इस कलयुगी जमाने में जहां लोग चंद पैसों के लिए खून की नदियां बहा देते हैं वहीं फकीर चन्द अपनी कमाई का 90% हिस्सा दान में देकर अपने लिए सिर्फ 10% हिस्सा रखतें हैं।

परिवार के सभी सदस्यों की हों चुकी है मौत

53 वर्षीय फकीर चन्द कैथल के अर्जुन नगर खनौरी रोड बाईपास गली नंबर-1 में बने एक मकान में रहते है। उन्होंने बताया कि वो पांच भाई- बहन थे लेकिन किसी की भी शादी नहीं हुई। उसके सभी भाई- बहन भगवान को प्यारे हो चुके हैं। वह परिवार में इकलौता सदस्य बचा है। भाई- बहनों की प्रोपर्टी मेरे ही नाम बची है और वे चाहते तो घर बैठे पूरी उम्र खा सकते थे लेकिन वो मेहनत करने में विश्वास रखते हैं।

 

25 साल से कबाड़ी का काम

फकीरचंद ने कहा कि जब तक मेहनत करता रहूंगा, शरीर भी ठीक रहेगा और शायद इस जन्म में किए गए पुण्य का फल मुझे अगले जन्म में मिल जाए। उन्होंने बताया कि वे पिछले 25 सालों से गत्ता व कबाड़ चुगने का काम कर रहे हैं। वह पैदल ही दुकानों से गत्ता खरीदता है और फिर उसे कबाड़ी को बेच देते है। गत्ता बेचकर उसे जो भी बचता है वो उसे वह दान में दे देता है।

ये भी पढ़ें:   Randeep Hooda Wedding: हरियाणा के एक्टर रणदीप हुड्डा बुधवार को बंधेंगे शादी के बंधन में, गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग लेंगे फेरे

 

गरीब लड़कियों की करवाते हैं शादी

फकीर चंद की इस अमिरियत के लोग भी कायल है और उनका कहना है कि उन जैसा समाज सेवक व दानी पुरुष शायद ही इस देश में कोई और हो। फकीर चंद द्वारा दिए गए दान की बात की जाए तो अब तक वो 5 गरीब लड़कियों की शादी करवा चुका है। प्रत्येक लडक़ी को शादी में  75 हजार रुपए का सामान भी दिया है। लोग उनकी इस शख्सियत को सलाम करते हैं।

Back to top button