Rohtak Roadways Vacancy 2024 : हरियाणा रोडवेज रोहतक में निकली भिन्न- भिन्न अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, फटाफट आवेदन भरें

Parvesh Mailk
3 Min Read
Recruitment for various apprentice posts in Haryana Roadways Rohtak, fill application immediately

Rohtak Roadways Vacancy 2024 : हरियाणा राज्य परिवहन विभाग रोहतक ने विभिन्न अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले गए हैं। आवेदकों को बता दें कि, यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएगी। जो भी इन पदों पर आवेदन भेजने के इच्छुक हैं, तो वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन भेज सकते हैं।

 

हरियाणा रोडवेज पदों के बारे में पूरी सारणी को देखें

                                                            हरियाणा रोडवेज वैंकेंसी 2024
संस्था हरियाणा रोडवेज
पद का नाम अप्रेटिंस
खाली रिक्त 41
न्यूनतम वेतन नियमों के मुताबिक
नौकरी स्थान रोहतक
आखऱी तिथि 11 जून 2024
कैसे करें अप्लाई ऑनलाईन
कैटेगरी हरियाणा कांट्रेक्ट नौकरी
आधिकारिक वेबसाईट www.apprenticeshipindia.org
आधिकारिक नोटिस Click Here
एप्लिकेशन फॉर्म Click Here

 

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन करने की शुरू तिथि : 05 जून 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 11 जून 2024
  • दस्तावेज सत्यापन की तिथि : 14 जून 2024
ये भी पढ़ें :   Haryana SSC Vacancy News : हाई कोर्ट ने युवा और सरकार को दिया झटका ! हरियाणा में ग्रुप D और C में लगे सभी कर्मचारी होंगे नौकरी से बाहर

 

शैक्षणिक योग्यता

आवेदक 50% अंकों सहित दसवीं पास व संबंधित क्षेत्र में आईटीआई धारक होने चाहिए।

 

आवेदन शुल्क

किसी वर्ग के आवेदक को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है।

 

आवेदक की उम्र सीमा

इन रिक्त पदों के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। आवेदकों को सरकारी नियमों के अनुसार, आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

 

महत्वपूर्ण रिक्त पद

  • मैकनिक मोटर वाहन : 12
  • टीआरएफ/फीट्टर : 03
  • इल्केट्रोनिक : 03
  • टर्नर : 02
  • स्टेनो टाईपस्टिक (Hindi) : 01
  • कारपेन्टर : 03
  • पेन्टर : 01
  • प्लम्बर : 01
  • स्टेनों टाईपस्टिक (English) : 02
  • डिजल मैकनिक : 08
  • ब्लैक स्मीथ/शीट मेटल वर्कर : 02
  • वेल्डर : 03

 

आवेदन कैसे अप्लाई करें

  • इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर करें।
  • सबसे पहले दिए गए ऑनलाइन लिंक को खोलें।
  • पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें।
  • अपनी मूलभूत जानकारी भरें।
  • शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव इत्यादि जानकारी भरें।
  • अपनी स्कैन की गई फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र इत्यादि अपलोड करें।
  • भरी गई जानकारी को देखे यदि कोई गलती है तो उसे तुरंत ठीक करें।
  • सफलतापूर्वक जमा होने के बाद आवेदन फार्म का प्रिंट आउट ले लें।
ये भी पढ़ें :   Top news headlines : ट्रक चालकों के लिए हाईवे किनारे बनेंगे 1000 आधुनिक विश्राम गृह, पीएम मोदी ने की घोषणा

 

उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा

  • मेरिट लिस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *