Haryana News : हरियाणा में 4 हजार से अधिक गांवों के किसानों को राहत, सरकार ने समाप्त कर दिया ये बड़ा कानून

Parvesh Mailk
2 Min Read
हरियाणा में 4 हजार से अधिक गांवों के किसानों को राहत सरकार ने समाप्त कर दिया ये बड़ा कानून

​​​​​​​ Haryana News : राज्य सरकार ने इस संबंध में कई घोषणाएं की हैं। इससे किसानों को काफी फायदा होगा। अब इस संदर्भ में हरियाणा सरकार की मनोहर लाल सरकार ने एक अच्छा निर्णय लिया है और पिछले कई वर्षों से ब्रिटिश शासन के एक प्रमुख कानून को समाप्त कर दिया है।

हरियाणा सरकार के इस फैसले से किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है, आपको बता दें कि  1 अप्रैल से नहर के पानी पर माल ढुलाई शुल्क पूरी तरह से बंद होने जा रहा है। किसान भी इस खबर से बहुत खुश हैं, अब उन्हें फीस के नाम पर राज्य सरकार को एक रुपया भी नहीं देना पड़ेगा।

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार के इस बड़े और ऐतिहासिक फैसले से चार हजार से अधिक गांवों के किसानों को लाभ हुआ है और उन्हें अब अपनी 140 करोड़ रुपये की बकाया राशि का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इस फैसले से सालाना 54 करोड़ रुपये की राहत भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें :   Carl-Gustaf Factory haryana : हरियाणा में बनेंगे विश्व के सबसे विनाशक हथियार, इस शहर में लगेगी फैक्ट्री

आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुसार अबियाना की सबसे अधिक राशि हिसार जिले के 349 गांवों के किसानों पर थी, जो लगभग 31 करोड़ रुपये थी।

आपको बता दें कि अबियाना की इस बकाया राशि के तहत लगभग 24 लाख हेक्टेयर जमीन आती है, जिसमें रबी और खरीफ फसलों के तहत 12-12 लाख हेक्टेयर जमीन शामिल है, इस ऐतिहासिक फैसले के बाद अब किसानों को सीधे 140 करोड़ रुपये का लाभ मिलने वाला है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।