Haryana News : हरियाणा के सफीदों विधानसभा की सड़कें 20 करोड़ से होगी चकाचक, सरकार ने जारी किया बजट

Parvesh Mailk
2 Min Read
हरियाणा के सफीदों विधानसभा की सड़कें 20 करोड़ से होगी चकाचक सरकार ने जारी किया बजट

Haryana News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सफीदों विधानसभा क्षेत्र में सडकों के उद्धार के लिए 20.10 करोड़ रूपये की राशि को मंजूरी दी है। इससे प्रदेश में सड़कों की स्थिति बेहतर होगी। भाजपा के जिलाध्यक्ष राजू मोर ने बताया कि इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों से उत्पादन को बाजार तक लाने में किसानों को सुविधा होगी। वहीं आम लोगों को भी आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि इन सड़कों में जामनी-रिटोली से बनिया खेड़ा, तेली खेड़ा, भुसलाना से डिडवाड़ा तक की सड़क को दोबाना बनाया जाएगा। लुदाना से सोनीपत जिले (Haryana News) के निजामपुर तक सड़क को दोबारा बनाया जाएगा। वहीं ढाढरथ से रायचंदवाला रोड, रत्ताखेड़ा से सिंघपुरा सड़क, धाड़ौली से गंगोली, खरकड़ा से बहादुरपुर रोड, जींद-सफीदों रोड से सिल्लाखेड़ी स्कूल रोड, सरफाबाद से जागसी रोड, ढाठरथ से खरकगदियां रोड, हाडवा से बगड़ू सड़क का नवीनीकरण एवं चौड़ीकरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने (Haryana News)  सफीदों रैली के दौरान इन सड़कों की घोषणा की थी। अब इनके निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। इससे सफीदों क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। राजू मोर ने कहा कि प्रदेश की सरकार समान विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सफीदों में कांग्रेसी विधायक होते हुए भी लगातार विकास कार्य हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें :   Dr Ramesh Panchal : डॉक्टर रमेश पांचाल को प्रदेश में मिली के बड़ी जिम्मेदारी
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।