हरियाणा

Roadways conductor joining : हरियाणा के 7 जिलों से वेटिंग में चल रहे 51 युवाओं को कंडक्टर की ज्वाइनिंग, दिवाली पर बड़ा तोहफा

हाईकोर्ट की डबल बैच ने फैसला सुनाया

Haryana Roadways conductor joining : प्रदेश के सात जिलों में 51 परीक्षार्थियों को त्योहारों पर तोहफा मिला है। हरियाणा रोडवेज विभाग इन्हें परिचालकों के पद पर नियुक्त करेगा। हाईकोर्ट की डबल बैच ने फैसला सुनाया है कि वर्तमान में इन्हें अस्थायी पदों पर नियुक्ति दी जा रही है

काबिलेगौर है कि 2009 में हरियाणा सरकार ने 3758 परिचालकों ( conductor) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था l  इसके बाद, परीक्षा और अन्य प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद 2012 में भर्ती की घोषणा की थी. घोषणा के बाद, कुछ आवेदन प्रतीक्षा सूची में रखे गए थे, जिसके बारे में 2012 में प्रतीक्षा सूची में शामिल पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट चले गए l

इन जिलों के लिए परिचालक ( conductor) :
– पानीपत: 5 पद
– हिसार: 7 पद
– रेवाड़ी: 6 पद
– नूह: 1 पद
– चरखी दादरी: 7 पद
– फतेहाबाद: 4 पद
– यमुनानगर: 21 पद

इसके बाद, सरकार ने 2014 और 2018 में परिचालकों की नई भर्ती की, लेकिन 350 आवेदकों को ज्वाइन नहीं किया गया, जिससे वेटिंग लिस्ट ( conductor) वाले आवेदक हाईकोर्ट में गए l

 

किसी ने की खेती तो किसी ने की होटल में की नौकरी

जींद निवासी जसवीर और पानीपत हथवाला गांव निवासी पवन ने बताया कि वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों ने तीन-चार साल तक जॉइनिंग के इंतजार किया, लेकिन अब वह खेती कर रहा है। यमुनानगर के महाप्रबंधक ने ( conductor) बुधवार को जॉइनिंग के लिए बुलाया है।

ये भी पढ़ें:   Haryana Rain Alert: हरियाणा के इन 8 जिलों में बारिश का अलर्ट, देखें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

जींद के कालवा निवासी कपिल ने बताया कि उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है। लंबे समय तक हरियाणा रोडवेज में जॉइनिंग का इंतजार किया, और कोर्ट केस किया। 27 अक्टूबर को पानीपत में जॉइन करूंगा हाई कोर्ट ने ( conductor) उनके हक में फैसला सुनाकर त्योहारों का तोहफा दिया है.

Back to top button