Haryana News: रोहतक PGI में आंखों का होगा उच्चस्तरीय इलाज, 97 लाख से खरीदी जाएगी 4 नई मशीनें

Haryana News: हरियाणा के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान PGIMS, रोहतक के क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान (आरआईओ) में आंखों का इलाज कराने वाले मरीजों व संस्थान के पीजी डॉक्टरों के लिए राहत भरी खबर है।
मरीजों को कॉर्निया, काला मोतिया और रेटिना का बेहतर व सटीक इलाज मिलें और साथ ही संस्थान के पीजी डॉक्टरों को नया और बेहतर सीखने का अवसर मिल सके, इसके लिए यहां एक करोड़ की लागत से चार नई मशीनें खरीदी जाएंगी। इस संबंध में निदेशक डीएमईआर को भी पत्र लिखा गया है।
रोजाना 400 से ज्यादा मरीज
PGIMS के क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान में रोजाना बड़ी संख्या में नेत्र रोगी इलाज के लिए आते हैं। विभाग की ओपीडी के आंकड़ों पर नजर डालें तो रोजाना औसतन 400 से ज्यादा मरीज यहां आ रहे हैं।
इनमें काला मोतिया, सफेद मोतिया, रेटिना, भैंगापन, आंख में संक्रमण, आंख में चोट लगने समेत विभिन्न रोगों के मरीज शामिल हैं। नेत्र ज्योति कमजोर होने पर आंखों का ऑप्रेशन कराने वाले मरीजों की संख्या भी कम नहीं हैं।
यहां रोजाना औसतन 40 मरीजों के आंखों के ऑप्रेशन हो रहे हैं। इसमें लैंस डालना व अन्य बीमारियों का इलाज शामिल है।
विभाग में आने वाली मरीजों की इस भीड़ को जल्दी ही और बेहतर और सटीक इलाज मिल सकेगा। इसके लिए विभाग को चार नई मशीनें खरीदने की अनुमति मिल गई है।
ये मशीनें ख़रीदीं जाएंगी
PGIMS में पेंटाकैम करीब 40 रुपये, ऑप्टिकल कोहरेंस टोमोग्राफी (इंपोर्टेड) 25 लाख रुपये, पोस्टरिअर विटरेक्टोमी 18 लाख रुपये व स्लिट लैंप विद एक्सेसरीज (इंपोर्टेट) 14 लाख रुपये की मशीन खरीदी जाएगी। यह कुल राशि 97 लाख रुपये बनती है।