RRTS: दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर, ट्रायल रन के साथ जल्द ही शानदार होगी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ यात्रा

Clin Bold News
3 Min Read
RRTS

RRTS: दिल्ली और मेरठ के बीच की यात्रा को और भी आसान बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने दिल्ली-मेरठ रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्‍टम (RRTS) को एक नई दिशा दी है। इस परियोजना के तहत दिल्ली से गाजियाबाद और मेरठ तक रैपिड ट्रांजिट नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है। इस नेटवर्क की ट्रायल रन तैयारियों ने एक नई उम्मीद जगाई है, क्योंकि अब दिल्ली के न्‍यू अशोक नगर से गाजियाबाद के साहिबाबाद तक के रूट पर नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन जल्द शुरू होने वाला है।

RRTS का विस्तार तेजी से हो रहा

दिल्ली से मेरठ तक की यात्रा को तेज और सुगम बनाने के लिए RRTS का विस्तार तेजी से हो रहा है। इस समय, 42 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनें पहले से चल रही हैं, और अब 12 किलोमीटर का और विस्तार होने जा रहा है, जिससे कुल 54 किलोमीटर का रूट ऑपरेशनल हो जाएगा। इस रूट पर ट्रायल रन का कार्य अब अंतिम चरण में है।

ये भी पढ़ें :   Agriculture news: हकृवि ने विकसित की गेहूं की नई किस्म, अब दो पानी, कम खाद में देगी ज्यादा उत्पादन

ट्रायल रन के बाद आने वाली सुविधाएं

NCRTC के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, ट्रायल रन पूरी होते ही इस 12 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनें चलने लगेंगी। इसके बाद, दिल्ली से मेरठ तक का सफर महज 35 से 40 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। यह न केवल यात्रा समय में कमी लाएगा, बल्कि यात्रियों को बेहतर और तेज़ यात्रा का अनुभव भी मिलेगा। इसके अलावा, रैपिड ट्रांजिट सिस्‍टम में यात्री सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है, जिसमें पार्किंग की व्यवस्था, ट्रेनों की पunctuality और यात्रा में आराम को प्रमुखता दी गई है।

साहिबाबाद से न्‍यू अशोक नगर तक विस्तार

साहिबाबाद से न्‍यू अशोक नगर तक के इस 12 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में कई अहम कार्य किए जा रहे हैं। इसकी पूरी तैयारी के साथ, इस सेक्शन का ट्रायल रन भी शुरू किया जाएगा। इसके बाद, इस क्षेत्र के सभी यात्री आराम से नमो भारत ट्रेनों का लाभ ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें :   Punjab News: पंजाब के 35 लाख लोगों की सरकार ने कर दी बल्ले बल्ले, अब बैठे बिठाये मिलेगा ये लाभ

इसके अलावा, प्रमुख हब जैसे सरायल काले खां के पास निर्माण कार्य भी अपनी अंतिम चरण में है। इसके पूरा होते ही, सराय काले खां से न्‍यू अशोक नगर के बीच भी ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। इस ट्रायल रन के साथ ही दिल्ली और मेरठ के बीच की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।

Share This Article