RRTS: हरियाणा के पानीपत तक दौड़ेगी सुपर फास्ट रैपिड रेलवे, ये होंगे 17 स्टेशन

दिल्ली के सराय कालेखां से पानीपत व शहजादपुर आरआरटीएस परियोजना को जल्द शुरू करवाने के लिए हुई चर्चा- मुख्यमंत्री
श्री मनोहर लाल ने बताया कि आरआरटीएस प्रोजेक्ट, जिनमें सराय कालेखां से पानीपत, सराय कालेखां से शहजादपुर की दोनों लाईनों पर कार्य शुरू करने के संबंध में भी चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा अड़चने डाली जा रही हैं, इस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है तथा इस मामले में आगामी 24 जुलाई की तारीख लगी हुई है। इसी प्रकार, आरआरटीएस के तहत आने वाली कठिनाई पर भी चर्चा की गई है।
इन परियोजनाओं के संबंध में मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से सुझाव दिया गया है कि सराय कालेखां से शहजादपुर वाली लाइन को दिल्ली के न मानने पर ऐरो सिटी से उस लाइन को चालू किया जाए ताकि हरियाणा के भाग में लाईन चालू हो सके। इसी प्रकार, पानीपत की लाईन पर दिल्ली को भी 3000 करोड रुपये देना है, इस संबंध में भी विचार किया गया है।