farmer energy security : हरियाणा के किसानों के लिए 7062 करोड़ रुपये की योजना, 70 हजार सौर पंप लगाए जाएंगें

Parvesh Mailk
2 Min Read
हरियाणा के किसानों के लिए 7062 करोड़ रुपये की योजना 70 हजार सौर पंप लगाए जाएंगें

farmer energy security : हरियाणा के किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम योजना) काफी रास आया है। मौजूदा वित्त वर्ष में 67 हजार 418 किसानों ने सौर पंप लगवाए हैं। पहली अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष में 70 हजार सौर पंप लगाए जाएंगे।

 

सौर पंप पर सरकार देती है भारी-भरकम सब्सिडी

ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Energy Minister Ranjit Singh Chautala) ने बताया कि सौर पंप लगाने से जहां किसान अपनी सिंचाई की आवश्यकता पूरी कर सकते हैं, वहीं अतिरिक्त बिजली ग्रिड में देकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। सौर पंप पर सरकार भारी-भरकम सब्सिडी देती है।

वहीं, जिन किसानों ने बिजली आधारित कृषि नलकूप कनेक्शन के लिए आवेदन किया हुआ है, उनको भी चरणबद्ध ढंग से डिमांड नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

 

27 हजार 740 के डिमांड नोटिस किए जा चुके जारी

अब तक वर्ष 2019 से 2021 की अवधि में प्राप्त 27 हजार 826 आवेदनों में से 27 हजार 740 के डिमांड नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें :   Jind safidon road widening : जींद-सफीदों-पानीपत का रोड होगा चौड़ीकरण,पेड़ काटकर पौधे लगाने के लिए जमीन खोजेगी कमेटी

औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन किसानों को कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बजट में ऊर्जा क्षेत्र के लिए 7062 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।