वायरल

Saas Damad Love: जवान दामाद के साथ फरार हुई सास, पति को पिला गई शराब

Unique Love Story: राजस्थान के सिरोही में एक दूसरे के प्यार में पागल होकर फरार होने वाले सास-दामाद पकड़ में आ गए हैं। बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में सास ने बताया कि उसका पति रमेश शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। इसलिए वह घर छोड़कर दामाद के साथ चली गई। घर से निकलने के बाद दोनों पहले समीरपुर गए। बाद में वह वहां से पाली चला गया और वहीं काम करने लगा।

प्रेमी जोड़े ने मंदिर के सामने मन्नत मांगी

जांच अधिकारी मोद सिंह ने बताया कि महिला लसी अपने वर्तमान पति रमेश कुमार जोगी के साथ रहना चाहती है। पुलिस ने उसे उसके पति को सौंप दिया है। इस संबंध में एक जनवरी को रमेश कुमार जोगी ने मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। अब दोनों ने सामाजिक स्तर पर मंदिर के सामने पति-पत्नी के साथ रहने का संकल्प लिया है।

 

ससुर को शराब पिलाकर दामाद सास के साथ भाग गया

उल्लेखनीय है कि सास लसी पिछले दिनों अपने दामाद के साथ भाग गई थी। इस घटना को अंजाम देने से पहले दामाद ने अपने ससुर के साथ शराब पार्टी की और उसे शराब पिलाई। इसके बाद वह अपनी सास के साथ फरार हो गया। जहां दामाद के तीन बच्चे हैं,

ये भी पढ़ें:   Haryanvi Dance Video : हरियाणवी डांसर का कातिलाना डांस, फैंस के छूट गए पसीने, देखें वीडियो

वहीं सास के पांच बच्चे हैं।  प्रेमी का दामाद अपनी एक बेटी को सास समेत ले गया था। नशे में धुत होने पर ससुर रमेश को पता चला कि उसकी पत्नी दामाद के साथ भाग गई है तो वह पुलिस की शरण में पहुंचा।

Back to top button