वायरल

Sargun Mehta: सरगुन मेहता की अदाओं पर ठहर जाएंगी नजरें, लुक देख नहीं थम रहे फैंस के कमेंट्स

Sargun Mehta: टीवी इंडस्ट्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) आज हिन्दी इंडस्ट्री के साथ-साथ पंजाबी फिल्मी दुनिया का भी जाना माना नाम बन चुकी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sargun Mehtaa (@sargunmehta)

सरगुन ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दुनियाभर के लोगों के दिल जीते हैं.

आज फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़नें का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देतीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sargun Mehtaa (@sargunmehta)

सरगुन फैंस के साथ इंस्टाग्राम के जरिए भी जुड़ी रहती हैं.

अक्सर उनके वीडियोज और फोटोज वायरल होते रहते हैं. इसी बीच अब सरगुन का एक और वीडियो सामने आया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravie Dubey (@ravidubey2312)

ये भी पढ़ें:   हरियाणा में आज मौसम लेगा करवट, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड

Vikas Malik

मेरा नाम विकास मलिक है। मैं पिछले 16 साल से पत्रकारिता में हूं। मेरी सेवाएं इंडिया न्यूज, इंडिया न्यूज हरियाणा, साधना न्यूज, एमएचवन न्यूज, साधना न्यूज हरियाणा, डीएन कॉलेज हिसार, खबरें अभी तक, चैनल वन न्यूज, न्यूज नेशन, माखन लाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी, नोएडा कैंपस, एएनबी न्यूज, लिविंग इंडिया न्यूज, टीवी हिंदुस्तान, युवा हरियाणा पर दी हैं। मेरा पत्रकारिता में चैनल हेड से लेकर सभी डिपार्टमेंट के अनुभव है।
Back to top button