farmer protest news : सर्व बूरा सिराेही खाप ने मनाया 11 वां वार्षिक स्थापना दिवस, लिए कई अहम फैसले

Parvesh Mailk
2 Min Read
सर्व बूरा सिराेही खाप ने मनाया 11 वां वार्षिक स्थापना दिवस लिए कई अहम फैसले

किसान आंदोलन का समर्थन किया, जानें क्या-क्या लिए गए फैसले

farmer protest news : एमएसपी समेत दूसरी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का सर्वबूरा सिरोही खाप ने समर्थन किया है। खाप पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की सभी मांगों को पूरा किया जाए। किसानों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन आगे बढ़ाया जाए।

भिवानी के प्रेम नगर में सर्वबूरा सिरोही खाप का 11वां वार्षिक स्थापना दिवस मनाया गया। शनिवार देर शाम तक कार्यक्रम चला। यहां से वापसी के बाद खाप के महासचिव घोघड़ियां निवासी आर्य दिलबाग सिंह बूरा ने बताया कि खाप के सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधान रणबीर सिंह बूरा ने की थी। इस दौरान किसानों (farmer protest news) की मांगों का समर्थन करने के बाद अन्य कई मुद्​दों पर विचार विमर्श किया गया।

इस दौरान महिला शिक्षा को बढ़ावा देनें, युवाओं को नशे के प्रति जागरू करने, संयुक्त परिवार का महत्व, दहेज प्रथा और पाखंड त्यागने पर जोर दिया गया तो साथ ही सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई।

ये भी पढ़ें :   Fastag New Rules : फास्टैग यूजर्स के लिए बड़ी खबर : अब देना होगा दोगुना टोल, NHAI ने जारी किए नए नियम

दिलबाग बूरा ने बताया कि इस मौके पर समाज में अच्छा कार्य करने वाले, बिना दहेज के शादी करने वाले, खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मास्टर जयपाल बूरा, रमेश बूरा, मान सिंह, रामचंद्र बूरा, राजेश बूरा, नसीब बूरा, अनिल भी उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।