Section 144 applied : किसान आंदोलन की आहट के बीच हरियाणा के इस जिले में धारा 144 लागू

Parvesh Mailk
1 Min Read
किसान आंदोलन की आहट के बीच धारा 144 लागू

Section 144 applied : किसान ने एक बार फिर से मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार कर ली है और फिर से केंद्र सरकार के खिलाफ बिगुल बजाने की घोषणा की हुई है। किसान आंदोलन से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन तैयारी में लगा हुआ है।

13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच की कॉल ने पुलिस की नींद हाराम कर दी है। 2020 जैसा किसान आंदोलन दौबारा न हो इसको लेकर पुलिस कोई भी ढ़ील नहीं बरतना चाहती। किसानों ने हरियाणा पंजाब और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तर भारत के लगभग 18 औऱ देश के 250 किसान संगठनों को दिल्ली कूच करने का आवाहन किया है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को इसी कड़ी में किसानों द्वारा प्रैक्टिस के तौर पर सोनीपत में एक टैक्टर मार्च निकाला गया। इसी को लेकर अब सोनीपत पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। 1973 की धारा 144  के (Section 144 applied) अंतर्गत ये आदेश जारी किए गए है कि सोनीपत में 5 या उससे ज्यादा व्यक्ति इकट्ठे खड़े नहीं हो सकते।

ये भी पढ़ें :   Today History : 4 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।