Punjab University में बढ़ेगी सुरक्षा सुविधाएं! हर हॉस्टल फ्लोर पर लगेगा CCTV कैमरा

Clin Bold News
2 Min Read
Punjab University

Punjab University: पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में छात्रों की सुरक्षा को और भी मजबूत बनाने के लिए एक अहम कदम उठाया गया है। अब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की हर फ्लोर पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। पहले यह कैमरे केवल हॉस्टल के कॉरिडोर में थे, लेकिन अब प्रत्येक फ्लोर पर इनकी तैनाती की जाएगी। इस कदम से न केवल सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि विश्वविद्यालय में हो रहे विभिन्न घटनाओं पर भी नजर रखी जा सकेगी।

पंजाब यूनिवर्सिटी:Punjab University
पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में पहले ही कुछ कैमरे लगाए गए थे, लेकिन उनमें से कई खराब चल रहे थे। हॉस्टल नंबर 3 में 12 CCTV कैमरे थे, जिनमें से आधे कैमरे खराब थे। लेकिन अब इन कैमरों की स्थिति को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। पहले चरण में, दो कैमरों को ठीक कर लिया गया है, और अगले 15 दिनों में बाकी 8 कैमरे नए स्थानों पर लगाए जाएंगे। यह कैमरे उन क्षेत्रों में लगाए जाएंगे जहां कम आवाजाही होती है।

ये भी पढ़ें :   New Expressway: बैंगलोर और चेन्‍नई अब नहीं दूर! 3 घंटे में कटेगा दोनों के बीच का सफर, खुल गए एक और एक्‍सप्रेसवे के दरवाजे

हाई क्वालिटी कैमरे:High quality cameras
पीयू के हॉस्टल नंबर 3 में 32 CCTV कैमरे पहले से ही लगे हुए हैं। इनमें से कई कैमरे नाइट विजन फीचर के साथ हैं, जो रात के समय भी स्पष्ट तस्वीरें कैद करने में सक्षम हैं। इसके अलावा, मुख्य ब्लॉक और पार्किंग एरिया में भी CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए लगभग 58 लाख रुपये का बजट पहले चरण में निर्धारित किया गया था, जबकि दूसरे चरण के लिए 75 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

कैमरों की संख्या में बढ़ोतरी:Increase in the number of cameras
हॉस्टल के प्रत्येक फ्लोर पर CCTV कैमरे लगाने के बाद, विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैमरों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस बढ़ोतरी के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. अमित चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है, और इसके लिए बजट को बढ़ा दिया गया है।

ये भी पढ़ें :   Subsidy: किसानों के लिए बड़ी गुड न्यूज! मिनी ट्रैक्टर पर मिल रही 90% की सब्सिडी, जानें लाभ हेतु करना होगा कैसा आवेदन
Share This Article