हरियाणा

Shradh 2023: इस दिन से शुरू होने जा रहा है पितृ पक्ष 2023, जान लें श्राद्ध की तारीख और विधि

पितृ पक्ष में श्राद्ध, पिंडदान करने से पितरों की आत्मा तृप्‍त होती है और वे प्रसन्‍न होकर आशीर्वाद देते हैं.

Shradh 2023: पितृ पक्ष में श्राद्ध, पिंडदान करने से पितरों की आत्मा तृप्‍त होती है और वे प्रसन्‍न होकर आशीर्वाद देते हैं.

पितृ पक्ष के 15 दिन पितरों को समर्पित हैं. माना जाता है कि इन 15 दिन में पितृ मृत्‍युलोक में विचरण करने आते हैं. साथ ही पितृ पक्ष में ये अनुष्‍ठान करने से पूर्वजों को मोक्ष मिलता है.

पितृ पक्ष भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से शुरुआत होता है और यह अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि तक चलता है. आइए जानते हैं कि पितृ पक्ष इस साल कब से शुरु हो रहा है और कब समाप्‍त होगा.

 

पितृ पक्ष 2023

साल 2023 में पितृ पक्ष की शुरुआत 27 सितंबर से होगी और 14 अक्टूबर को पितृ पक्ष समाप्‍त होंगे. पितरों की जिस तिथि पर मृत्‍यु होती है, पितृ पक्ष में उसी तिथि के दिन श्राद्ध, तर्पण आदि करना चाहिए. ऐसा करने से पितृ दोष भी दूर होता है. व्‍यक्ति का जीवन खुशियों से भर जाता है. पितृ प्रसन्‍न सुख-समृद्धि, वंश वृद्धि, सफलता का आशीर्वाद देते हैं. वहीं पितृ दोष हो तो व्‍यक्ति की तरक्‍की, धन की आवक में रुकावटें आती हैं, विवाह में समस्‍या आती है, घर में हमेशा झगड़े-कलह होते रहते हैं. वंश वृद्धि नहीं होती है.

ये भी पढ़ें:   Jind news : जींद में 16 साल की युवती को निजी कैफे पर ले जाकर बनाई अश्लील वीडियो, इंस्टाग्राम पर की वायरल

 

 

पितृ पक्ष में क्या करें क्‍या ना करें

– पितृ पक्ष में श्राद्ध और पिंड दान जरूर करें. तर्पण करें.

– पितृ पक्ष में श्राद्ध कर्म आदि अनुष्‍ठान तब तक अधूरे हैं, जब तक कि ब्राह्मणों को दान ना दिया जाए. इसके अलावा गरीबों को भी अन्‍न, वस्‍त्र, जूते आदि दान करें.

 

– पितृ पक्ष में लहसुन-प्‍याज, तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए. शराब का सेवन नहीं करना चाहिए.

– पितृ पक्ष में कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए.

– पितृ पक्ष में नए कपड़े, गहने आदि नहीं खरीदने चाहिए. कुल मिलाकर पितरों के सम्‍मान में यह 15 दिन सादगी से बिताने चाहिए.

श्राद्ध 2023 की तिथियां और तारीख

दिनांक दिन तिथि/श्राद्ध

29 सितंबर 2023 शुक्रवार पूर्णिमा श्राद्ध

29 सितंबर 2023 शुक्रवार प्रतिपदा श्राद्ध

30 सितंबर 2023 शनिवार द्वितीया श्राद्ध

01 अक्टूबर 2023 रविवार तृतीया श्राद्ध

02 अक्टूबर 2023 सोमवार चतुर्थी श्राद्ध

03 अक्टूबर 2023 मंगलवार पंचमी श्राद्ध

04 अक्टूबर 2023 बुधवार षष्ठी श्राद्ध

05 अक्टूबर 2023 गुरुवार सप्तमी श्राद्ध

06 अक्टूबर 2023 शुक्रवार अष्टमी श्राद्ध

07 अक्टूबर 2023 शनिवार नवमी श्राद्ध

08 अक्टूबर 2023 रविवार दशमी श्राद्ध

09 अक्टूबर 2023 सोमवार एकादशी श्राद्ध

11 अक्टूबर 2023 बुधवार द्वादशी श्राद्ध

12 अक्टूबर 2023 गुरुवार त्रयोदशी श्राद्ध

13 अक्टूबर 2023 शुक्रवार चतुर्दशी श्राद्ध

ये भी पढ़ें:   Jind news : जींद में 16 साल की युवती को निजी कैफे पर ले जाकर बनाई अश्लील वीडियो, इंस्टाग्राम पर की वायरल

14 अक्टूबर 2023 शनिवार सर्व पितृ अमावस्या

Back to top button