Closed Phone Sim Card : अचानक से बंद हो रहे हैं फोनों में सिम कार्ड ! आपके फाेन का भी नंबर आ सकते हैं इस लिस्ट में, आज ही करें यह काम

Parvesh Mailk
3 Min Read
SIM cards in phones are suddenly shutting down! Your phone number may also appear in this list, do this work today itself

Closed Phone Sim Card : नकली और फर्ची नबंरों के आधार पर हाल ही में सरकार ने करीब 6 लाख मोबाइल नंबर को बंद करने का आदेश दिया है। वहीं टेलीकॉम विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को एक लिस्ट देकर कहा है कि, करीब 6 लाख 80 हजार मोबाइल कनेक्शन को दोबारा चेक किया जाए। क्योंकि विभाग को संदेह है कि, इन सभी मोबाइल नंबर को फर्जी या नकली डॉक्यूमेंट के आधार पर लिया गया है। इसके अतिरिक्त विभाग को यह भी शक है कि, सिम किसी के नाम पर है और इस्तेमाल कोई और ही कर रहा है।

लोगों के अचानक से बंद हो रही है सिम
ऐसे में सुनने में आ रहा है कि, कुछ लोगों के सिम अचानक से बंद (Closed Phone Sim Card) हो जा रहे हैं। क्योंकि, फोन में अचानक से नेटवर्क आना बंद हो रहा है और उसके बाद सिम कार्ड बंद हो जा रहा है। कुछ लोगों को सिम कार्ड बंद होने से पहले ई-वेरिफिकेशन का मैसेज भी मिल रहा है और कुछों के सिम बिना मैसेज आए ही बंद हो जा रहे हैं। इसलिए आपका भी सिम कार्ड बंद हो सकता है। इसलिए आप आपकी सिम का वेरिफिकेशन करवाएं

कैसे होगा आपका सिम नंबर वेरिफिकेशन

पाठकों को बता दें कि, अगर आप भी किसी ऐसे सिम कार्ड (Closed Phone Sim Card) का इस्तेमाल कर रहे हैं ! जो किसी और के नाम पर है या फिर आपको पता ही नहीं है कि, वह सिम कार्ड किसके नाम पर है तो वह सिम किसी भी वक्त बंद हो सकता है। इससे बचने के लिए सरकार ने कोई सटीक जानकारी तो नी दी है। मगर सलाह-अनुसार आप अपने सिम कार्ड को वेरिफाई कराएं या फिर केवाईसी कराएं।

आप इसके लिए आपको अपने सिम की कंपनी के किसी नजदीकी स्टोर पर जाना होगा और आईडी प्रूफ देकर वेरिफिकेशन कराना होगा। अगर आपके नाम पर सिम नहीं है तो उसे अपने नाम पर अवश्य कराएं, नहीं तो किसी भी वक्त सिम बंद हो सकता है।

ये भी पढ़ें :    Jind news : जींद में 27 साल से सर्व सम्मति से प्रधान चुनने वाली जाट धर्मार्थ सभा की पहली बार प्रशासक के हाथों में कमान
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।