Uncategorizedवायरलहरियाणा

Sirsa news सिरसा में एक ही रात में सात दुकानों के ताले तोड़े गए और नकदी चोरी हो गई.

Clinbold news : sirsa news

Sirsa news  : किसान नेता लखविंदर सिंह लक्खा की दुकानों में भी चोरी  शहर के जनता भवन रोड पर एक ही लाइन में सात दुकानों के ताले तोड़कर नगदी चोरी की गई है। दुकानों से 12 हजार रुपए की नगदी चोरी की गई है। रात को हुई इस वारदात में एक युवक का चेहरा सीसीटीवीमें भी कैद हुआ है।चोरी की वारदात का पता सुबह दुकानदारों केदुकान पहुंचने के बाद पता चला

Sirsa news  :इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।विशाल सीड्स के संचालक ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर आए तो ताला टूटाहुआ था और इसके बाद दुकान में जांच की तो गल्ले से सात हजार रुपए की नगदी गायब थी। साथ की पांच दुकानाें के भी ताले टूटे हुए पाए गए।

Sirsa news : यहां भी गल्ले से नगदी उड़ाई गई है। एक साथ कई दुकानों के ताले टूटने के बाद दुकानदारों में रोष पैदा हो गया। इसके बाद किसान नेता लखविंद्र सिंह औलख मौके परपहुंचे और जांच पड़ताल की। दुकान नंबर 55 56 57 किसान नेता लखविंदर सिंह की ही है जहां से 12000 रुपए की नकदी चोरी हुई है दुकानदारों ने बताया कि चोरी की वारदात सीसीटीवी में भी दिखाई दे रही है।  एक दुकान पर चोर गल्ला तोड़ते दिख रहा है।

ये भी पढ़ें:   News of the day : गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी- 13 दिसंबर को संसद भवन पर करेंगे हमला, दिल्ली बनेगा पाकिस्तान

Sirsa news  : इसका चेहरा भी कैमरे में कैद हुआ है।कार के पास दिखे चार युवक चोरी में चार युवक शामिल रहे है। दुकानों के बाहर एक कार खड़ी दिखाई दे रही है। इस कार के पास युवक बार बार आते दिखाई दे रहे है। माना जा रहा है कि युवकों ने वारदात के लिए इसी कार का प्रयोग किया है। शहर थाना पुलिस ने इस संबंध में इस रोड पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने का फैसला लिया है ताकि युवकों की पहचान हो सकें

Back to top button