सिरसा: महिलाएं उत्तरी शराब ठेके के विरोध में, कहा स्कूल व गुरुद्वारा जाना हो गया है मुश्किल
सिरसा: महिलाएं उत्तरी शराब ठेके के विरोध में, कहा स्कूल व गुरुद्वारा जाना हो गया है मुश्किल

हरियाणा के के सिरसा जिला के खंड रानियां गांव के बचेर में बच्चे व महिलाओं ने शराब के ठेके को लेकर किया रोष प्रदर्शन। महिलाओं ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए ठेके वाली जगह को हटाकर कहीं दूर ठेका लगाने की मांग कर रही थी। महिलाएं इकट्ठे होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, युवा एकता जिंदाबाद, गांव के पास ठेका नहीं खुलने देंगे आदि नारे लगाए गए ।
महिलाओं ने डीसी को लिखित रूप में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जिस जगह पर शराब का ठेका लगाया जा रहा है। वह गांव के मेन बस स्टैंड से करीब 100 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में गांव की स्कूल में जाने वाली बच्चियों के बस स्टैंड पर आने वाली महिलाओं के लिए आना जाना मुश्किल हो जाएगा। वहीं थोड़ी दूर मंदिर और गुरुद्वारा और गौशाला का रास्ता भी है। जहां अक्सर महिलाएं जाती हैं। ऐसे में शराबियों के भय से महिलाओं ने डीसी को लिखित रूप में शिकायत देते हुए कहा कि अगर यहां पर ठेका खुलता है तो शराबी लोग आने जाने वाली महिलाओं के ऊपर फब्तियां कसते हुए नजर आएंगे।
इसका विरोध करते हुए महिलाओं ने शराब का ठेका गांव से दूर खेल खोलने की गुहार शासन व प्रशासन से लगाई। जिस जगह पर ठेका है वर्तमान ठेका मौजूद है। वह गांव से 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। जहां किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं । महिलाओं ने कहा कि गांव के बाहर जहां पर ठेका है उसी जगह पर ठेका रहना चाहिए । अगर ठेकेदार की हठधर्मिता व प्रशासन ने महिलाओं की आवाज नहीं सुनी। तो आगामी आने वाले दिनों में महिलाओं द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। महिलाओं ने डीसी से गुहार लगाते हुए कहा है कि समय रहते ठेके को गांव से दूर रखा जाए।