MDU Rohtak reduced  Fees : छात्र संगठनों ने जीती लड़ाई, एमडीयू ने घटाई फीस

Parvesh Mailk
4 Min Read
Student organizations won the battle, MDU reduced fees

MDU Rohtak reduced  Fees : हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) ने नए सत्र के लिए लागू नए कोर्स और नई फीस को लेकर बड़ा कदम बढ़ाया है। इसके तहत विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में फीस संरचना में संशोधन का फैसला लिया गया है। फीस पूर्ववर्ती 5 वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष की फीस के समान ही रखी जाएगी। छात्र संगठनों ने इसे संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले किए गए संघर्ष की जीत हुई है। विवि में चार वर्षीय स्नातक कोर्स और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति वापस कराने पर भी जीत का इंतजार है।

 

फीस बढ़ोत्तरी पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन

पाठकों को बता दें कि, एमडीयू में नए सत्र से नए कोर्स छात्रों के लिए शुरू किए गए हैं। इनकी फीस (MDU Rohtak reduced  Fees) भी नए सिरे से तय की गई थी। यह फीस 30 हजार 660 रुपये से 6 लाख 11 हजार 650 रुपये वार्षिक थी। इसे लेकर छात्रों में रोष था। एनईपी 2020, इसके तहत लागू नए कोर्स व नई फीस का छात्र लगातार विरोध कर रहे थे।

ये भी पढ़ें :   Haryana Rain weather update : हरियाणा में भारी वर्षा की चेतावनी, अगले 3 दिन में आ सकता है मानसून

विवि समिति का 13 जून से बैठकों को दौर शुरु हुआ

विवि प्रबंधन समिति ने 13 जून को उच्च्तर शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा महानिदेशक की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक की। इसके साथ 19 जून को एसीएस, उच्च शिक्षा की ओर से बुलाई गई कुलपतियों की बैठक में विचार-विमर्श किया गया। इसे को भी ध्यान में रखा। समिति ने उपरोक्त बैठकों से निकले निर्देशों के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रमों की शुल्क संरचना पर फिर से विचार किया। विचार-विमर्श के बाद, संशोधित शुल्क संरचना प्रस्तावित की। इस संंबंध में विवि ने अपनी वेबसाइट के साथ छात्र संगठनों को भी सूचना जारी कर दी है।

विवि प्रबंधन ने छात्र हित देखते हुए व अधिकारियों से हुई चर्चा के आधार पर फीस कम करने का फैसला लिया है। नई फीस (MDU Rohtak reduced  Fees) की सूची जारी कर दी गई है। विवि के पुराने 5 वर्षीय कोर्स के प्रथम वर्ष जितनी फीस चार वर्षीय कोर्स के प्रथम वर्ष के लिए निर्धारित की गई है। यह लगभग पुरानी फीस जितनी ही है। इससे विद्यार्थियों को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें :   Haryana Weather : 4 जून को सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, तीन दिन तक बरसात होने की आशंका

 

एमडीयू में पुरानी फीस

एमडीयू में पुरानी फीस के तहत दाखिला शुल्क 100 रुपये, ट्यूशन फीस 80 हजार रुपये, एकिकृत शुल्क 240 रुपये, विकास शुल्क 18 हजार 668 रुपये, पाठ्यक्रम शुल्क 1000, रुपये, ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम (जीआईएस) 48, अन्य शुल्क 1284 रुपये, वार्षिक परीक्षा शुल्क 1 हजार 320 रुपये तय की गई है। यह कुल राशि चार वर्षीय स्नातक अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, संस्कृत व इतिहास विषय के लिए 30 हजार 660 रुपये बनती है जबकि पहले पंच वर्षीय कोर्स में यह कुल 8 हजार 522 रुपये थी।

 

एमडीयू में चार वर्षीय स्नातक कोर्सों की नई फीस का ब्योरा

कोर्स अब पहले
अंग्रेजी 9542 30660
अर्थशास्त्र 9542 30660
लोक प्रशासन 9542 30660
संस्कृत 9542 30660
इतिहास 9542 30660
जैनेटिक्स 9542 40660
गणित 9622 40660
सांख्यिकी 9542 40660
कॉमर्स 9542 40660
फाइन आर्ट्स 17752 40660
व्यवसाय प्रबंधन 27502 61650

छात्र संगठनों के प्रदर्शन की चेतावनी देने के बाद एमडीयू प्रशासन ने पुलिस अधिकारियों के माध्यम से नई फीस का स्ट्रक्चर मुहैया कराया है। एमडीयू में स्नातक कोर्सों की पांच गुना फीस वृद्धि वापस कर ली गई है। छात्र संगठनों का आंदोलन रंग लाया और प्रशासन को आंदोलन के आगे झुकना पड़ा। अभी चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। संयुक्त छात्र संघर्ष समिति की बैठक में लिए जाने वाला अंतिम फैसला ही मान्य होगा। रविवार का प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें :   Haryana Vidhansabha Bill : विधानसभा सत्र में पेश होंगे अहम बिल! HKRN कर्मचारियों को सेवा की गारंटी और पंचायती राज में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण प्रमुख
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।