Haryana acb Raid: हरियाणा के रेवाड़ी में सट्टा लगवाने के मामले में गिरफ्तार करने के मामले मे गिरफ्तार करने का डर दिखाकर 30 लाख रुपये व फॉर्च्यूनर गाड़ी की रिश्वत मांगने के आरोप में इंस्पेक्टर फंस गया। रिश्वत वसूलने के आरोप में सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसने 30 लाख कैश और फॉर्च्यूनर कार की डिमांड की थी। उसकी पोस्टिंग भी CIA-3 में ही थी। ACB (Haryana acb Raid) के मुताबिक अजीत सिंह और इंस्पेक्टर एकता सोसाइटी में ही रहते थे।
2 फरवरी यानी शुक्रवार को गुरुग्राम ACB (Haryana acb Raid) की टीम ने इंस्पेक्टर जयपाल सिंह की अगुवाई में रेवाड़ी CIA-3 के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिल कुमार को 3.75 लाख रुपए रिश्वत लेते शहर के बाइपास स्थित एक सोसाइटी से गिरफ्तार किया था। ACB ने उस दिन SI अजीत सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो कई राज उगल दिए।