वायरल

Sunita Baby Dance Video: सुनीता बेबी ने स्टेज पर किया ऐसा धाकड़ डांस, सपना भी हुई फेल

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के बाद अब सुनीता बेबी (Sunita Baby) के अवतार में फैंस को नई डांसर मिल चुकी है.

Sunita Baby Dance Video: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने और उनके डांस के चर्चे आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन इन दिनों एक और नाम है, जिसके ठुमको और अदाओं के चर्चे खूब हो रहे हैं. सपना के वीडियो के तरह इन दिनों इंटरनेट पर एक और हरियाणवी डांसर तहलका मचा रही हैं, जिनका नाम है सुनीता बेबी (Sunita Baby), जो अपने डांस के चलते काफी सुर्खियों में हैं. अपनी डांस परफॉर्मेंस से न सिर्फ ये इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं, बल्कि अपनी अदाओं से दिल भी लूट रही हैं. सपना की तरह इनके वीडियो पर भी लाखों व्यूज मिल जाते हैं.

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के बाद अब सुनीता बेबी (Sunita Baby) के अवतार में फैंस को नई डांसर मिल चुकी है. हाल ही में सुनीता बेबी का एक डांस परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सपना चौधरी के एक गाने, ‘गोली चल जावेगी (Goli Chal Javegi)’ गाने पर जबरदस्त परफॉर्म करती दिख रही हैं.

सुनीता बेबी के डांस का निराला अंदाज देख फैंस काफी खुश हैं और झूम रहे हैं. सुनीता बेबी के इस वीडियो को यूट्यूब पर Deshi Haryanvi नाम के चैनल ने अपलोड किया है. यहां देखिए वीडियो-

वीडियो पर अब तक 1,165,811 व्यूज मिल चुके हैं. सुनीता बेबी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनका हर डांस वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. सुनीता बेबी अपने डांस से इंटरनेट पर सनसनी मचाई हुई हैं. सुनीता बेबी ने एक डांसर के तौर पर अपनी अच्छी पहचान बना ली है. पिछले कुछ सालों में सुनीता बेबी ने हरियाणा में खास पहचान बनाई है.

ये भी पढ़ें:   iPhone 14 Plus : iPhone लवर के लिए खुशखबरी, iPhone 14 Plus पर 36 हजार का डिस्काउंट मिल रहा, जल्दी खरीदे

यूट्यूब पर सुनीता बेबी के कई वीडियो है, जिसमें उन्होंने दमदार डांस किया है. आलम ये है कि सुनीता बेबी के भी डांस वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. सुनीता, सपना के स्टाइल में गदर डांस करके महफिल लूट लेती है.

Back to top button