वायरल

suspended in tree felling : पेड़ काटने के मामले में रेंज अधिकारी निलंबित, सरपंच के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

 Clinbold news : suspended in tree felling

 suspended in tree felling  :  चोरीशुदा मोटरसाइकिल थाने में रखने के मामले में ऐलनाबाद थाना का मुंशी सस्पेंड दाह संस्कार सहायता राशि से जुड़ी शिकायत में एक मंत्री की बहन पर लगे आरोप, सुनवाई में कृषि मंत्री बोले शपथ पत्र दो कार्रवाई करेंगे जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल की अध्यक्षता में पंचायत भवन में हुई बैठक में कालुआना गांव में 210 पेड़ कटाई के मामले में रेंज आफिसर द्वारा लापरवाही बरतने पर सस्पेंड करने के निर्देश दिए। मंत्री के समक्ष मुद्दा उठा की कि गांव में पंचायत ने पेड़ कटवा दिए बिना किसी कानूनी प्रक्रिया पूरे किए गलत ढंग से पेड़ कटवाए हैं
suspended in tree felling  : जिसके बाद जिला वन अधिकारी ने कहा कि इस संंबंध में बीडीपीओ को कार्रवाई के लिए लिख दिया गया है। इस पर मंत्री ने कहा कि पेड़ आपके कटे हैं, बीडीपीओ से क्या मतलब। जिला वन अधिकारी ने यह भी बताया कि पर्यावरण अदालत में इसका केस चलाया जाएगा। मंत्री ने पूछा कि कितने पेड़ काटे गए हैं और अब तक क्या कार्रवाई की गई है। इसके बाद जिला वन अधिकारी ने बताया कि 210 पोल साइज पेड़ कटे हैं। मंत्री ने मौके पर रेंज आफिसर से भी जवाब मांगा लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद मंत्री ने रेंज आफिसर को सस्पेंड करने तथा सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
suspended in tree felling  : एक अन्य मामले में मंत्री ने बेहरवाला खुर्द निवासी की शिकायत पर ऐलनाबाद थाना के मुंशी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। मामले के अनुसार अजय का मोटरसाईकिल 18.02.2022 को चोरी हो गई थी। ऐलनाबाद थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई। बाद में पुलिस की बजाए शिकायतकर्ता ने ही अपने स्तर पर मोटरसाइकिल को ढंूढा और इसकी जानकारी पुलिस दी।
जब से ही मोटरसाइकिल थाना में खड़ा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसने मोटरसाइकिल और चोर दोनों ढूंढ लिए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पुलिस ने दोनों नामित लोगों को छोड़ दिया और कहा कि ये बड़े गेंग के लोग हैं। इस मामले में पुलिस ने पक्ष रखा है कि मोटरसाइकिल गांव में ही शनि मंदिर के पास खड़ा मिला था। मंत्री ने यह भी पूछा कि मोटरसाइकिल अब कहां है।
suspended in tree felling  : पुलिस ने बताया कि थाने में है। इसके बाद मंत्री ने संबंधित पुलिस कर्मचारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए तथा मोटरसाइकिल की सुपरदारी पर छोडऩे के निर्देश दिए।   एक अन्य मामले में एक व्यक्ति ने मंत्री के समक्ष शिकायत रखी कि उसकी माता का देहांत 2021 में हुआ था। जिसके बाद मजदूर हरियाणा भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में दाह संस्कार व मृत्यु सहायता राशि के लिए आवेदन किया था।
suspended in tree felling : विभाग के अधिकारी ने उन्हें पंचकूला में डिप्टी सेक्रेटरी से मिलने को कहा जो एक मंत्री की बहन बताई गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सहायता राशि के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। इस पर सुनवाई कर रहे मंत्री ने कहा कि वह शपथ पत्र दे दें, कार्रवाई की जाएगी।बैठक में 15 शिकायतें रखी गई , जिनमें 11 का निपटारा कर दिया गया, जबकि 4 को लंबित रखते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए
Back to top button