Swasth Haryana App: हरियाणा सरकार ने लांच की ‘स्वस्थ हरियाणा’ ऐप, मरीजों को होंगे ये अनगिनत फायदे

Swasth Haryana App: हरियाणा की मनोहर सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को हाईटेक करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने ‘स्वस्थ हरियाणा ‘ नाम से एक एप्लीकेशन लांच की है, जिसकी मदद से प्रदेश के किसी भी सिविल अस्पताल में इलाज करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इससे मरीजों को रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी लाइनों में खड़े होने से निजात मिलेगी।
Google Play Store से करें डाउनलोड
प्रदेश सरकार की स्वस्थ हरियाणा एप्लिकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप से आप घर बैठे एडवांस रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि मरीज सीधा डाक्टर से परामर्श ले सकेंगे। उसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं डाक्टर द्वारा लिखें गए टेस्ट और जो भी रिपोर्ट होगी, मरीज उसे इस ऐप से घर बैठे अपने मोबाइल पर देख सकेंगे।
ऐप में कई और सुविधाएं
इस मोबाइल ऐप में आमजन को कई और सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं जैसे जच्चा- बच्चा देखभाल, ब्लड बैंक और टीकाकरण संबंधी जानकारी। ऐप से मरीज अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड भी देख पाएंगे।
जांच रिपोर्ट तारीख अनुसार मिलेगी
इस ऐप पर मरीज अपनी इच्छा से किसी भी स्वास्थ्य संस्थान और OPD का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐप पर सभी तरह की जांच रिपोर्ट का रिकॉर्ड तारीख अनुसार उपलब्ध रहेगा। वहीं निकटतम ब्लड बैंक की जानकारी भी इस ऐप पर होगी।