Thomson 2023 Model 1 Ton 2 Star Split AC : कमरे में आया ठंडे पहाड़ो की सैर कराने वाला एसी ! 28 फीसदी छूट में मिल रहा है, 10 साल वॉरंटी वाला ये AC

Parvesh Mailk
2 Min Read
The AC that takes you on a trip to the cold mountains came into the room! This AC with 10 years warranty is available at 28 percent discount.

Thomson 2023 Model 1 Ton 2 Star Split AC : भारत में इन दिनों गर्मियों का मौसम अपने चरम पर है। जिसके कारण लोगों का जिना बद्हाल होरा है, क्योंकि देशभर में कई शहरों में तापमान 48 से 50 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया है। ऐसे भीषण गर्मी के मौसम में कूलर और पंखे की हवा ने आपके कमरों को ठंडा करना बंद कर दिया है तो, इस वक्त एसी एकमात्र सहारा है। मगर जैसा पता है कि, यदि आप एसी लेने जाएंगे, तो आपको 50 से 70 हजार रुपये खर्च करने होंगे। मगर आपको बता दें कि, Thomson कंपनी की तरफ से 1 टन 2 स्टार स्पिलिट एसी को 20 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है।

Thomson 2023 Model 1 Ton 2 Star Split AC की कीमत और ऑफर

  • एसी को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर बिक्री के लिए 26,490 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।
  • मगर इस एसी का M.R.P प्राइस 36,998 रुपये है, जिस पर 28 फीसद छूट दी जा रही है।
  • एसी की खरीद पर 5,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। आप पुरानी एसी को वापस करके 5,400 रुपये की अतिरिक्त छूट में हासिल कर सकते हैं।
  • साथ ही HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसद या 1250 रुपये की छूट दी जाएगी।
  • यदि आप चाहें, तो एसी को 932 रुपये ईएमआई  विकल्प में खरीद पाएंगे।
ये भी पढ़ें :   WhatsApp New Feature Launch : यूजरों का समय बचाने और स्टेटस की समय सीमा को बढ़ाने के लिए व्हाट्सऐप कर रहा ये नया फीचर लॉन्च, जानें इस फीचर की खासियत

 

मिलेगी एसी की 10 साल की कंप्रेसर वॉरंटी

  • पाठकों को बता दें कि, एसी की खरीद पर 1 साल की प्रोडक्ट वॉरंटी दी जा रही है। साथ ही कंप्रेसर पर 10 साल का वॉरंटी दी जा रही है।
  • कंप्रेसर किसी भी एसी का अहम पार्ट होता है। यह एक 2 स्टार एसी है, जो कॉपर क्वॉइल के साथ आती है। इसमें ऑटो स्टार्ट, स्लीप मोड दिए गए हैं।
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।