Haryana News: हरियाणा के किसान ने किया कमाल, रेतीली जमीन पर उगा दिए खजूर और हल्दी के पेड़

Haryana News: आधुनिकता के इस युग में किसान नई- नई तकनीकों का इस्तेमाल कर बंपर उत्पादन लें रहें हैं और साथ ही परम्परागत खेती का मोह त्याग कर बागवानी और ऑर्गेनिक खेती की ओर बढ़ रहे हैं।
इससे कम लागत पर किसानों को ज्यादा मुनाफा हो रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है।
ऐसा ही एक उदाहरण हरियाणा के किसान मनोहर लाल ने पेश किया है, जो बागवानी और ऑर्गेनिक खेती कर लाखों रुपए कमा रहा है।
रेतीली जमीन पर खजुर की खेती
बाढडा विधानसभा क्षेत्र के गांव गोपी के किसान मनोहर लाल ने एक नई मिसाल पेश करते हुए परंपरागत खेती छोड़कर बागवानी और ऑर्गेनिक खेती शुरू करके लाखों रुपए कमाए हैं।
उन्होंने रेतीली जमीन पर खजुर और हल्दी के पेड़ लगाकर साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से किसी भी कार्य को पूरा किया जा सकता है।
मनोहर लाल ने करीब 5 एकड़ भूमि पर खजुर के पेड़ लगाए हैं और जल्द ही इनसे फल मिलना शुरू हो जाएगा।
किसान मनोहर लाल ने बताया कि 2016 से वह टमाटर, तोरी, मिर्च, खीरा व हरी सब्जियों की खेती कर रहे हैं, जिसमें भरपूर पैदावार हो रही है।
इसके साथ-साथ हल्दी की खेती करते हैं जिसमें अच्छा- खासा मुनाफा हो रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार से सब्सिडी पाकर अपने खेत में दो एकड़ में नेट हाऊस लगा रखा है, जिससे उन्हें सब्जियां व फल उन्नत किस्म के प्राप्त होते हैं।
इसका लाभ यह होता है कि बाजार में भाव अच्छा मिल जाता है।
आधुनिक खेती के जरिए मनोहर लाल प्रति एकड़ दो से ढाई लाख रुपये कमा रहा है।
इस प्रकार की खेती से जहां उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है तो वहीं साथ ही, वह दूसरे किसानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गए हैं।
मनोहर लाल ने दूसरे किसानों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए जो योजनाएं चलाई हैं उनका फायदा उठाकर किसान खेती में ऋण आदि लेकर भरपूर पैदावार कर सकते हैं और परम्परागत खेती की बजाय अच्छा मुनाफा कमा कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं।
Read More: हरियाणा में बिछाई जाएगी 126 किलोमीटर नई रेल लाइन, इन जिलों को मिलेगा लाभ, देखे लिस्ट