देखें पूरी जानकारी
CM Maternity Scheme : हरियाणा सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत आम जनता को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इनमें एक योजना प्रधानमंत्री मातृत्व योजना भी है। इसके बाद अब मुख्यमंत्री मातृत्व (CM Maternity Scheme) सहायता के तहत दूसरी संतान बेटा होने पर राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को एक मुश्त किश्त में पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश भर की हजारों माताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। बाल विकास विभाग की ओर से इस योजना के लिए बजट के लिए पत्र भेजा गया है। बजट आने के बाद तुंरत ही लाभार्थियों को इस योजना के तहत सहायता राशि दे दी जाएगी।
बताते चलें कि केंद्र सरकार की ओर से पहली संतान होने पर मातृत्व वंदना योजना (CM Maternity Scheme) के तहत पांच हजार रुपये की सहायता राशि तीन किश्तों में मिल रही है। अब दूसरी संतान बेटा (CM Maternity Scheme) होने पर राज्य सरकार की ओर से भी सहायता राशि दी जाएगी। इसके स्कीम में आठ मार्च 2022 से पैदा होने वाले बच्चों को शामिल किया गया है। यह सहायता राशि महिला के खाते में (CM Maternity Scheme) भेजी जाएगी
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाएं, 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग महिला को, बीपीएल कार्ड धारक, आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी, ई-श्रम कार्ड धारक, मनरेगा से जुड़ी महिलाएं, ऐसी महिलाएं जिनके परिवार की आय आठ लाख रुपये वार्षिक से कम हो, आशा वर्कर्स, आशा हेल्पर व आंगनबाड़ी वर्कर्स को इस स्कीम के तहत सहायता राशि का लाभ मिलेगा।