CM Maternity Scheme : सरकार दूसरी संतान बेटा होने पर दे रही यह सहायता राशि, ये लोग ले सकते हैं योजना का लाभ

Parvesh Mailk
2 Min Read
सरकार दूसरी संतान बेटा होने पर दे रही यह सहायता राशि ये लोग ले सकते हैं योजना का लाभ

देखें पूरी जानकारी

CM Maternity Scheme : हरियाणा सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत आम जनता को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इनमें एक योजना प्रधानमंत्री मातृत्व योजना भी है। इसके बाद अब मुख्यमंत्री मातृत्व (CM Maternity Scheme) सहायता के तहत दूसरी संतान बेटा होने पर राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को एक मुश्त किश्त में पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश भर की हजारों माताओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। बाल विकास विभाग की ओर से इस योजना के लिए बजट के लिए पत्र भेजा गया है। बजट आने के बाद तुंरत ही लाभार्थियों को इस योजना के तहत सहायता राशि दे दी जाएगी।

बताते चलें कि केंद्र सरकार की ओर से पहली संतान होने पर मातृत्व वंदना योजना (CM Maternity Scheme) के तहत पांच हजार रुपये की सहायता राशि तीन किश्तों में मिल रही है। अब दूसरी संतान बेटा (CM Maternity Scheme) होने पर राज्य सरकार की ओर से भी सहायता राशि दी जाएगी। इसके स्कीम में आठ मार्च 2022 से पैदा होने वाले बच्चों को शामिल किया गया है। यह सहायता राशि महिला के खाते में (CM Maternity Scheme) भेजी जाएगी

ये भी पढ़ें :   Haryanvi Dance : हरियाणवी गाने पर झूमी यूपी की लड़कियां, हर किसी ने तारीफ ता समां बांधा

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाएं, 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग महिला को, बीपीएल कार्ड धारक, आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी, ई-श्रम कार्ड धारक, मनरेगा से जुड़ी महिलाएं, ऐसी महिलाएं जिनके परिवार की आय आठ लाख रुपये वार्षिक से कम हो, आशा वर्कर्स, आशा हेल्पर व आंगनबाड़ी वर्कर्स को इस स्कीम के तहत सहायता राशि का लाभ मिलेगा।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।