Gold-Silver decrease price : सोने- चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट आई, आए जानें कितनी गिरावट आई

Parvesh Mailk
3 Min Read
There was a huge fall in the prices of gold and silver, find out how much it fell

Gold-Silver decrease price : पिछले कुछ महिनों में सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव चल रहा है। सफ्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार शाम सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि, अमेरिका में जॉब ग्रोथ अच्छी रहने से दामों में यह गिरावट आई है।

 

अमेरिका सर्राफा बाजार में मंदी आने के कारण गिरावट देखने को मिली

अमेरिका में सर्राफा बाजा में मंदी के कारण सोने के दामों (Gold-Silver decrease price) में गिरावट देखी गई है। वैश्विक सोना 51 डॉलर तक गिर गया। अमेरिका ने बताया कि, पिछले माह नॉनफार्म पेरोल्स में 2,72,000 का इजाफा देखने को मिला है। यह बाजार की उम्मीदों से अधिक खरा उतरा है। ऐसे में कॉमेक्स पर सोना 2.13 फीसदी या 51 डॉलर की गिरावट के साथ 2,339 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, कॉमेक्स पर चांदी 4.95 फीसदी या 1.55 डॉलर गिरकर 29.82 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी है।

ये भी पढ़ें :   Haryana CMO news : हरियाणा CMO में बड़े स्तर पर बदलाव, 6 अधिकारियों में बांटे 58 डिपार्टमेंट, देखें पूरी डिटेल

कारोबार में बड़ी गिरावट

पाठकों को बता दें कि, सोने-चांदी (Gold-Silver decrease price) की घरेलू वायदा दामों में शुक्रवार शाम बड़ी गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना शुक्रवार शाम 2.19 फीसदी या 1602 रुपये की गिरावट के साथ 71,529 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 4.59 फीसदी या 4309 रुपये की गिरावट के साथ 89,507 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

सोने-चांदी के घरेलू भाव जानें

  • राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी (Silver Price Today) 2,600 रुपये के उछाल के साथ 95,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।
  • जबकि सोने में 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती देखने को मिली।
  • एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, लगातार दूसरे दिन मजबूत होती हुई चांदी आज 2,600 रुपये बढ़कर 95,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
  • पिछले कारोबारी सत्र में यह 93,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
  • इस बीच, सोने की कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
  • पिछले सत्र में सोना 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें :   Haryana loksabha news : गुरुग्राम लोकसभा से 2 विधायकों ने कांग्रेस की टिकट के लिए किया आवदेन, देखे पूरी लिस्ट

 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजार में तेजी के संकेत के बीच दिल्ली बाजार में हाजिर सोना (24 कैरेट) 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो 150 रुपये की मजबूती दर्शाता है।’’

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।