Government Rule Change : 1 मार्च से यह नियम बदल रहे, सोशल मीडिया पर लगाम लगाने की तैयारी

Parvesh Mailk
3 Min Read
1 मार्च से यह नियम बदल रहे सोशल मीडिया पर लगाम लगाने की तैयारी

Government Rule Change : मार्च माह लागू होते ही सोशल मीडिया के अलावा बड़े बदलाव होने वाले हैं। इन नियमों का आम आदमी पर सीधा असर पड़ने वाला है। आईटी नियमों में बदलाव किया गया है। इसके बाद एक्स, फेसबुक, यूट्यूब और इस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स को इन नियमों का पालन करना होगा। अगर मार्च से गलत फेक्ट के साथ सोशल मीडिया पर कोई खबर चलती है तो इसके लिए जुर्माना लगेगा। इसके अलावा नियमों में फास्टैग, एलपीजी गैस सिलेंडर शामिल हैं।

 

एलपीजी की कीमतें

हर महीने की शुरुआत में सरकार की ओर से एलपीजी के दाम की समीक्षा की जाती है और नए दाम जारी किए जाते हैं। फरवरी की शुरुआत में एलपीजी के दाम को जस के तस रखा गया था। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट दिल्ली में 1053 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये, बेंगलुरु में 1055.50 रुपये, चेन्नई 1068.50 रुपये और हैदराबाद में 1,105.00 रुपये प्रति सिलेंडर है।

ये भी पढ़ें :   Viral news : क्या एशिया के इन 3 देशों में बच्चे पैदा करने से डरने लगे हैं लोग ?, दुनिया भर में इस देश की जन्म दर हो गई सबसे कम

 

फास्टैग

नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया (NHAI)की ओर से फास्टैग की केवाईसी अपडेट करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी निर्धारित की गई है। अगर आप इस तारीख तक अपने फास्टैग की केवाईसी नहीं पूरी करेंगे तो आपके फास्टैग को नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया (Government Rule Change) द्वारा डिएक्टिवेट और ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है। ऐसे में अपने फास्टैग की केवाईसी 29 फरवरी से पहले करा लें।

 

सोशल मीडिया

सरकार की ओर से हाल ही में आईटी नियमों में बदलाव किया गया है। इसके बाद एक्स, फेसबुक, यूट्यूब और इस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया (Government Rule Change) ऐप्स को इन नियमों का पालन करना होगा। अगर मार्च से गलत फेक्ट के साथ सोशल मीडिया पर कोई खबर चलती है तो इसके लिए जुर्माना लगेगा। सरकार की कोशिश इसके जरिए सोशल मीडिया को सुरक्षित बनाना है।

 

बैंक हॉलिडे

पब्लिक और निजी क्षेत्र के बैंक मार्च 2023 में करीब 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इसमें दो शनिवार और रविवार की छुट्टियों को भी शामिल किया गया है। आरबीआई द्वारा जारी किए जाने वाले छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक, 11 और 25 मार्च को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 5,12,19 और 26 को रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

ये भी पढ़ें :   Haryana news : महंगा पड़ रहा मित्रां नु शौक हथियारों दा, जींद में 3 युवकों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर डाली हथियारों के साथ फोटो, पुलिस ने केस दर्ज किया
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।