Charkhi dadri news : हरियाणा के इस जिले को 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

Parvesh Mailk
1 Min Read
हरियाणा के इस जिले को 200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

Charkhi dadri news : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को 200 करोड़ से भी ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें दादरी रोहतक फाटक पर बनने वाला पुल भी शामिल है। उन्होंने स्थानीय रेस्ट हाउस में आधारशिला रखने के बाद लोगों की समस्याएं भी सुनी।

 

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दादरी क्षेत्र में भी कोई औधोगिक क्षेत्र विकसित करने पर काम कर रही है। इसके तहत ई भूमि पोर्टल पर जल्द ही जमीन लेने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा और सरकार द्वारा दादरी (Charkhi dadri news) से गुजरने वाली किसी भी मुख्य सडक़ पर 250 एकड़ भूमि ली जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों ही इसको लेकर उनके पास मांग आई थी। इसके अलावा दादरी क्षेत्र की मांगों को लेकर सकार की ओर से लगातार काम किए जा रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि हाल ही में पेश किए गए बजट में भी यमुना का पानी दक्षिणी हरियाणा और राजस्थान में लेकर जाने की घोषणा की गई है।

ये भी पढ़ें :   Life insurance : मात्र 20 रुपये में हो रहा जीवन बीमा, 2 लाख रुपये तक का मिल रहा कवर, ये है पूरी स्कीम, फटाफट देखें स्कीम की जानकारी
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।