Express highway : वाहन चालकों के लिए इस हाईवे ने सफर किया आसान, 1 घंटे का सफर तय होगा 20 मिनट में

Parvesh Mailk
2 Min Read
वाहन चालकों के लिए इस हाईवे ने सफर किया आसान 1 घंटे का सफर तय होगा 20 मिनट में

Express highway : द्वारका एक्सप्रेस-वे विश्वस्तरीय इंजीनियरिंग का उत्कृष्ट उदाहरण है। सिंगल पिलर पर आठ लेन का एक्सप्रेस-वे (Express highway) देश में कहीं नहीं है। सर्विस लेन भी आठ लेन की है। इसका निर्माण दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर से ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए किया जा रहा है।

द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम भाग का शुभारंभ सोमवार यानी 11 मार्च हो गया। उम्मीद की जा रही है कि अगले तीन महीने के भीतर दिल्ली भाग का भी निर्माण पूरा हो जाएगा। इससे दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर से ट्रैफिक का दबाव 40 प्रतिशत तक कम होने की उम्मीद है।

दबाव कम होने से प्रदूषण का स्तर काफी कम हो जाएगा। जानकारों का मानना है कि गुरुग्राम व आसपास के विकास में काफी तेजी आएगी, क्याेंकि इस प्रोजेक्ट से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे (Express highway)  ही नहीं, बल्कि कई सड़कों पर से ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। द्वारका एक्सप्रेस-वे की कई खासियत हैं जो इसे विश्वस्तरीय बनाती हैं।

ये भी पढ़ें :   Roadways news ; रोडवेज GM ने 2 कर्मचारी नेताओं को किया सस्पेंड तो सांझा मोर्चा ने जताया रोष, एमरजेंसी बैठक में किया ये बड़ा ऐलान

राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र एवं गुजरात के लोग दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली पहुंचते हैं। सभी एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक का दबाव झेलते हैं। द्वारका एक्सप्रेस-वे के चालू होने से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे (Express highway)  पर से ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा। इससे समय की ही नहीं बल्कि ईंधन की भी भारी बचत होगी। राज्यों में माल समय पर पहुंच सकेंगे। इससे विकास की गति तेज होगी।

 

20 मिनट में मानेसर से द्वारका

मानेसर की तरफ से द्वारका एक घंटे की बजाय केवल 20 मिनट में पहुंच सकेंगे।

मानेसर की तरफ से दिल्ली एयरपोर्ट सवा घंटे की बजाय केवल 25 मिनट में पहुंच जाएंगे।

मानेसर की तरफ से सिंधु बार्डर तक जाने में दो घंटे की बजाय केवल 45 मिनट लगेंगे।

द्वारका एक्सप्रेस-वे से गुरुग्राम के लगभग 40 सेक्टर एवं 40 गांव सीधे तौर पर जुड़े।

दो जगह पर चार स्तरीय इंटरचेंज एवं नौ जगह तीन स्तरीय इंटरचेंज का निर्माण।

ये भी पढ़ें :   DTP Action : 3 अवैध कालोनियों में निर्माणाधीन मकान, छह दुकानों पर चला पीला पंजा, डीटीपी अमले ने सड़क नेटवर्क भी तोड़ा
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।