OTT की सबसे ज्यादा बोल्ड वेब सीरीज है ये, किसी के सामने ना करें क्लिक

नई दिल्ली: ओटीटी पर इन दिनों बोल्ड कंटेंट की भरमार है. लेकिन जब भी सबसे ज्यादा बोल्ड सीन देने वाली एक्ट्रेस की बात आती है तो आयशा कपूर (Ayesha Kapoor) का नाम आना लाजमी है. आयशा ‘सील 2’ के अलावा ‘झोल’ में भी काफी बोल्ड सीन्स दे चुकी हैं. लेकिन एक और वेब सीरीज ऐसी है जिसमें आयशा ने इन दोनों वेब सीरीज के मुकाबले सबसे ज्यादा हॉट सीन दिए.
‘सियापा’ में हो गईं बोल्ड
आयशा कपूर (Ayesha Kapoor) की ‘सियापा’ वेब सीरीज इसी साल रिलीज हुई है. इसमें आयशा कपूर और सिमरन खान थीं.
दिलचस्प है ‘सियापा’ की कहानी
इस वेब सीरीज की कहानी बच्चे और वाइफ को लेकर है. जिसमें पिता और उसके बेटे की कहानी को पिरोया गया है.
हद से ज्यादा हैं बोल्ड
इस वेब सीरीज में आयशा कपूर ने हद से ज्यादा बोल्ड सीन्स दिए हैं. कुछ सीन्स तो ऐसे हैं जिन्हें देखकर फैंस के पसीने तक छूट गए.
कई वेब सीरीज में लगा चुकीं तड़का
खास बात है कि आयशा कपूर इसके अलावा कई और वेब सीरीज में भी बोल्डनेस का तड़का लगा चुकी हैं. ये वेब सीरीज ‘सील 2’ और ‘झोल’ है.
सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव
आयशा कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जिस पर उनके फैंस लगातार कमेंट करते रहते हैं.