Smart Meter Update : ये स्मार्ट मीटर बिजली का खर्च बचाएगा, 16 लाख घरों को होगा लाभ

Parvesh Mailk
2 Min Read
This smart meter will save electricity costs, 16 lakh houses will benefit

Smart Meter Update : आरडीएसएस योजना के जरिये उत्तराखंड में लगभग 16 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इससे लोगों का बिजली खर्च कंट्रोल होने के साथ बिजली चोरी भी रुक सकेगी। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि राज्य में इस योजना के जरिये बिजली वितरण की व्यवस्था में परिवर्तन होने जा रहा है।

 

पुराने मीटर की जगह नये मीटर लगाए जायेंगे
एमडी अनिल कुमार के मुताबिक, बिजली को ठीक करने के साथ पुराने मीटर भी बदले जाएंगे, ताकि बिजली का खर्च लोगों के कंट्रोल में रहे। उन्होंने कहा कि, स्मार्ट प्रीपेड मीटर (Smart Meter Update) लगाने से बिजली खर्च पर कंट्रोल रखा जा सकेगा। बिजली चोरी की घटनाओं में भी कमी आएगी। इसके अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति में सुधार के कदम उठाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरु की जा रही है। इससे गलत बिल की ढेंशन भी दूर की जा सकेगी।

 

आम नागरिकों के लिए सर्वे राष्ट्रीय संग्रहालय खुला
पाठकों को बता दें कि, देहरादून के सर्वे चौक स्थित राष्ट्रीय सर्वे संग्रहालय अब सामान्य नागरिकों के लिए ओपन रहेगा। 10 जून से यहां कोई भी निशुल्क संग्रहालय देखने जा पाएगा। पहले खास इजाजत लेनी होती थी। ज्योडीय एवं अनुसंधान शाखा निदेशक से जारी आदेश के बाद शनिवार को इस संग्रहालय को सभी के लिए खोलने का निर्णय लिया गया। इसी रोड पर सर्वे चौक के स्थित सर्वे संग्रहालय को सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 10 से 1 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे ओपन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :   Organic vegetable : पूरे साल 200 रूपये में मिलेगी मनपसंद सब्जियां, विशेषज्ञों का ये प्लान
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।