इस महिला को चाहिए अपने लिए दूल्हा, ढूंढने वाले को मिलेंगे 4 लाख

किसी के नसीब में प्यार होता है और किसी के नसीब में सिर्फ एहसास। एक ऐसी ही महिला ने अपने लिए दूल्हा ढूंढने का विज्ञापन डाला है। महिला इसके लिए करीब 5000 डॉलर देने को तैयार है। महिला ने इसके लिए कुछ शर्तें रखी हैं।
35 साल की ईव टिले कॉलसन अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहती हैं. जो पेशे से एक कॉर्पोरेट वकील हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि अगर आप मुझे मेरे पति से मिलवाते हैं और मैं उससे शादी करती हूं, तो मैं आपको 5000 डॉलर दूंगी.
सोशल मीडिया पर किया है पोस्ट
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, उनके इस पोस्ट को 5 लाख से अधिक लोगों ने देखा और तमाम ऑफर भी आए. ईव का कहना है कि वो डेट पर नहीं गई हैं. ईव ने कहा कि मैं साल से सिंगल हूं, लोगों से आमने सामने की मुलाकात करती हूं या एप्स पर मिलती हूं. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के आने के बाद से डेटिंग के मामले में अजीब बदलाव आया है.
पुरुष आपसे आमने सामने नहीं मिलना चाहते. उनमें अधिकतर एप्स पर हैं और डेटिंग को लेकर गंभीर नहीं हैं. इसी वजह से मैंने सोचा कि अगर मुझे कोई ऐसा पति ढूंढकर दे, जो मेरी शर्तों के मुताबिक हो और एक असल रिलेशनशिप में आना चाहे, तो मैं पैसा देना पसंद करूंगी.
क्या है ईव की पति के लिए शर्तें ?
हालांकि ईव ने कुछ शर्तें भी रखी हैं. उन्होंने कहा कि जब वो मैरिज सर्टिफिकेट पर साइन कर देंगी, उसके बाद ही दूल्हा ढूंढकर लाने वाले पैसा देंगी. उससे पहले नहीं देंगी. ईव की दोस्त लारा बैहर भी पेशे से वकील हैं. उन्होंने कहा कि वो पहले से शादीशुदा नहीं होना चाहिए. ईव किसी की दूसरी पत्नी नहीं बनेगी. इसके बाद ईव ने शर्तें बताईं.
उन्होंने कहा कि उसकी उम्र 27 से 40 साल के बीच होनी चाहिए, लंबाई कम से कम 5 फुट 11 इंच हो या इससे अधिक लंबा हो, ब्रिटिश लोगों की तरह मजाकिया अंदाज हो, उसमें खेल, जानवरों और बच्चों के प्रति गहरी रुचि हो. उन्होंने कहा कि लंबाई में वो किसी तरह का समझौता नहीं करेंगी. क्योंकि वो खुद 5 फुट 10 इंच की हैं. ऐसा न हो कि कल को हील न पहनने को बोले और इन्सिक्योर फील करे.