Google Pay New Feature Launch : Google Pay के तीन नए फीचर्स लॉन्च ! ऑनलाईन पेमेंट करना होगा अब आसान, जानें कैसे

Parvesh Mailk
4 Min Read
Three new features of Google Pay launched! Making online payment will now be easy, know how

Google Pay New Feature Launch : आज की दुनिया डिजीटल दुनिया के नाम से जानी जाती हैं। क्योंकि दुनिया में अधिकत्तर लोगाे काम ऑनलाईन से जुड़ गया है, जैसे – शॉपिंग, बैंकिग, बुकिंग, मनोरंजन, गेमिंग, कॉमनीकेशन ईत्यादी चीजे ऑनलाईन सक्रिय रुप से उपलब्ध है। ये सभी ऑनलाईन पेमेंट के विकल्प आने से हुई है। इसलिए गूगल पे भी एक डिजिटल पेमेंट ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। इसकी हेल्प से लोग ऑनलाइन पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर समेत कई आवश्यक काम कर सकते हैं। अब गूगल पे (Google Pay) में यूजर्स के लिए तीन नए फीचर्स आ गए हैं। दरअसल कंपनी का दावा है कि ये नए फीचर्स ऑनलाइन पेमेंट करना और आसान बना देंगे।

 

गूगल पे के तीन नये फीचर के बारे में जानें

  • पाठको बता दें कि, गूगल के तीन नए फीचरों में से फर्स्ट फीचर है फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या पिन से कार्ड की सूचना डालने को लेकर है।
  • इस नए फीचर के माध्यम से अब क्रोम और एंड्रॉयड पर ऑटोफिल फीचर से आप सामान खरीदते वक्त अपना समय बचा सकते हैं।
  • ये नया फीचर अपने आप ही आपकी शिपिंग एड्रेस, बिलिंग एड्रेस और पेमेंट की जानकारी भर देता है।
  • ये फीचर अब जब भी आप क्रोम या एंड्रॉयड पर ऑटोफिल का इस्तेमाल करके पेमेंट करेंगे, तो उसी तरीके से जिसे आप अपना फोन अनलॉक करते हैं।
  • इस फीचर में (फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या पिन) से आप अपने पूरे कार्ड की जानकारी भर सकेंगे। यानी आपको अब खुद से सिक्योरिटी कोड डालने की आवश्यक नहीं है।
ये भी पढ़ें :   Highest job in village : HSSC की भर्ती में जींद जिले के इस गांव में मिली 17 युवाओं को नौकरी

गूगल की नये फीचर (Google Pay New Feature Launch) पर गाईडलाईन के मुताबिक, आप डिवाइस अनलॉक भी सेट कर सकते हैं, जहां पेमेंट करते वक्त पूरी कार्ड की डिटेल दिखाने से पहले आपसे आपका फोन अनलॉक करने के लिए कहा जाएगा। इससे ये सुनिश्चित होगा कि, आपकी गैर मौजूदगी में आपके फोन को इस्तेमाल करने वाला कोई और आपका कार्ड इस्तेमाल न कर सके।

 

गूगल पे का सेकंड एंड थर्ड फीचर 

गूगल पे (Google Pay New Feature Launch) का सेंकड फीचर है आसानी से कार्ड के फायदे देखना। कई क्रेडिट कार्ड्स पर आपको शॉपिंग करने पर रिवॉर्ड्स मिलते हैं, मगर इन्हें याद रखना कठिन होता है कि, किस कार्ड पर सबसे ज्यादा फायदा है। गूगल पे अब इस प्रोसेस को सरल बनाता है। अब पेमेंट करते वक्त आपको आपके कार्ड से मिलने वाले बेनेफिट्स दिखाई देंगे।

वहीं  गूगल पे ऐप (Google Pay New Feature Launch) में आने वाला थर्ड फीचर है ” Buy now, pay later” । दरअसल, गूगल पे अब और ज्यादा शॉपिंग वेबसाइट्स पर यह फीचर दे रहा है। कंपनी के मुताबिक, इस ईयर की स्टार्ट में हमने ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त Google Pay के साथ कुछ यह विकल्प दिखाने का ट्रायल स्टार्ट किया था, जिसमें Affirm और Zip शामिल थे।

ये भी पढ़ें :   Government Rule Change : 1 मार्च से यह नियम बदल रहे, सोशल मीडिया पर लगाम लगाने की तैयारी
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।