रविवार, 14 जनवरी 2024 के मुख्य समाचार
Today news headlines : संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं’, PoK में ब्रिटेन की राजदूत के दौरे पर भारत ने जताई कड़ी आपत्ति
🔸मल्लिकार्जुन खरगे होंगे I.N.D.I.A गठबंधन के अध्यक्ष, विपक्षी दलों की बैठक में बनी सहमति
🔸मर्डर के 11 दिन बाद मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद
🔸67 दिन, 15 राज्य, 110 जिले… राहुल गांधी रविवार से शुरू करेंगे भारत जोड़ो न्याय यात्रा
🔸मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे साधुओं को निर्वस्त्र कर पीटा, BJP ने कहा- ‘पश्चिम बंगाल में हिंदू होना अपराध है’ ।
🔸धमकाने का लाइसेंस किसी के पास नहीं, मालदीव के राष्ट्रपति के तेवर बदले
🔸मदीना सऊदी अरब के बाप की नहीं… स्मृति इरानी के मस्जिद अल नबवी के दौरे पर भड़का जैद हामिद
🔸मालदीव में भी भारत का दबदबा, मेयर चुनाव हारी मुइज्जू की पार्टी
🔸चीन को जयशंकर का क्लियर मैसेज, भारत की बढ़ती धाक पर बोले- बिना हमसे पूछे दुनिया नहीं लेती फैसला।
🔸ED बुलाती है केजरीवाल जाते नहीं, अब जारी हुआ चौथा समन, कब तक चलती रहेगी आंखमिचौली?
🔸Good News: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का एक और तोहफा, अब 7.5 लाख का होगा आपका हेल्थ इंश्योरेंस
🔸माफी याचिका पर फैसले में देरी पर दिल्ली-सरकार को फटकार:SC ने दो हफ्ते का समय दिया; एक आतंकी सहित 114 दोषियों के लगाई थी याचिका
🔸5 साल में एजुकेशन लोन के आवेदन दोगुने हुए:कर्ज लेकर पढ़ाई करने वाले 45% छात्र सिर्फ दक्षिण के 5 राज्यों से।
🔸राजौरी-पुंछ सेक्टर में सेना का ऑपरेशन सर्वशक्ति:जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ाने के पाकिस्तानी मंसूबों नाकाम करेंगे सुरक्षाबल
🔸OBC वर्ग को लेकर बाबा रामदेव के बिगड़े बोल:बाद में बोले- मैंने ओबीसी नहीं ओवैसी कहा था
🔸शीतलहर से अभी और कांपेगा उत्तर भारत, कोहरे से भी नहीं मिलेगी राहत!
🔹ईशान किशन का टेस्ट करियर खत्म ! कोच राहुल द्रविड़ से पंगा पड़ गया महंगा।
🔹पेरिस ओलंपिक : निशानेबाज विजयवीर सिद्धू ने भारत को 17वां कोटा दिलाया
I.N.D.I.A चेयरपर्सन के लिए खड़गे का नाम; बंगाल में UP के साधुओं की पिटाई; भारत में प्राण प्रतिष्ठा पर मॉरिशस में छुट्टी*
*1* जयशंकर बोले- भारत को लेकर दुनिया का नजरिया बदला, कहा- देश का रुतबा बढ़ा, कोई भी बड़ा मसला हमारी सलाह-मशविरा के बिना तय नहीं होता
*2* सीमा विवाद पर एस जयशंकर की ‘ड्रैगन’ को दो टूक, बोले- ‘समाधान होने तक न करें कोई उम्मीद
*3* विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को सख्त संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है कि आप एक ही समय में लड़ाई करें और व्यापार भी जारी रखें।
*4* रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि हिंदुओं के लिए अयोध्या वही है जो मुसलमानों के लिए मक्का है और ईसाइयों के लिए यरूशलम है. उन्होंने कहा कि वे चंद लोग हाशिए पर चले गए हैं जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे
*5* राजनाथ सिंह ने कहा, ”इस देश में ऐसे लोग थे जो (भगवान) राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे. वे उन्हें एक काल्पनिक चरित्र कहते थे. ऐसे लोग हाशिए पर तो चले ही गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण वे भी अब ‘रामधुन’ गा रहे हैं. राम के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती.
*6* आज मणिपुर से शुरू होगी कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल-खरगे समेत शीर्ष नेता रहेंगे मौजूद।
*7* 67 दिन, 6000 KM से ज्यादा सफर, 15 राज्य और 110 जिले, आज शुरू होगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
*8* गेहूं, चावल और शक्कर के एक्सपोर्ट पर लगा बैन नहीं हटेगा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी
*9* INDIA गठबंधन के लिए सीट शेयरिंग बनी चुनौती, बिहार से बंगाल तक दबाव
*10* राजौरी-पुंछ सेक्टर में सेना का ऑपरेशन सर्वशक्ति, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ाने के पाकिस्तानी मंसूबों नाकाम करेंगे सुरक्षाबल।
*11* मल्लिकार्जुन खड़गे को I.N.D.I.A का चेयरपर्सन बनाया गया, कर्नाटक डिप्टी CM ने बधाई दी; पवार बोले- संयोजक की जरूरत नहीं, पार्टी प्रमुखों की बनेगी एक टीम
*12* ‘राम को नहीं मानना, संविधान निर्माताओं का अपमान है’, राजस्थान में उप-राष्ट्रपति बोले- संविधान में राम मंदिर का जिक्र, राम-सीता के फोटो हैं
*13* OBC वर्ग को लेकर बाबा रामदेव के बिगड़े बोल, बाद में बोले- मैंने ओबीसी नहीं ओवैसी कहा था।
*14* शिंदे गुट में शामिल नहीं होंगे मिलिंद देवड़ा, कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को बताया अफवाह, विधायक पटेल ने पार्टी छोड़ने से इनकार किया
*15* उत्तर भारत में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा गिरने से बढ़ी ठिठुरन, चार दिन और रहेगा सर्दी का सितम