आज 3 दिसंबर को सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में रहेगा अवकाश! जानें आज क्यूँ हुआ अवकाश घोषित

Clin Bold News
2 Min Read
Bank Holiday

Bank Holiday: दिसंबर में बैंकों के लिए छुट्टियों की एक लंबी सूची है। इस महीने में कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें वीकेंड और कुछ महत्वपूर्ण त्योहार शामिल हैं। आरबीआई द्वारा जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, दिसंबर में बैंकों को नियमित साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा कुछ अतिरिक्त छुट्टियां मिलेंगी।

3 दिसंबर को बैंक की छुट्टी?

आरबीआई की सूची के अनुसार, गोवा में 3 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर त्योहार के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे। इस दिन का विशेष महत्व ईसाई समुदाय के लिए है, और इसे एक प्रमुख धार्मिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है।

दिसंबर में बैंकों की छुट्टियां

3 दिसंबर सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल (गोवा)
9 दिसंबर दूसरा शनिवार (साप्ताहिक छुट्टी)
10 दिसंबर रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
12 दिसंबर सरकारी और प्राइवेट बैंक छुट्टी
16 दिसंबर चौथा शनिवार (साप्ताहिक छुट्टी)
17 दिसंबर रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
18 दिसंबर सरकारी और प्राइवेट बैंक छुट्टी
19 दिसंबर सरकारी और प्राइवेट बैंक छुट्टी
23 दिसंबर रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
24 दिसंबर क्रिसमस की पूर्व संध्या (कुछ राज्यों में)
25 दिसंबर क्रिसमस (पूरे भारत में)
26 दिसंबर बैंकों की छुट्टी (कुछ राज्यों में)
27 दिसंबर सरकारी और प्राइवेट बैंक छुट्टी
30 दिसंबर रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
31 दिसंबर नए साल की पूर्व संध्या (कुछ राज्यों में)

ये भी पढ़ें :   Expressway: यूपी वालों को नए सफर का आनंद देगा यह एक्सप्रेसवे! इन जिलों की चमकेगी किस्मत, जानें कब तक बनकर होगा तैयार
Share This Article