
Tohana news:ज्वैलर के अनुसार उसके शोरूम पर काम करने वाला युवक एक किलो से ज्यादा सोने के बिस्कुट लेकर गायब
Clin Bold News:टोहाना
टोहाना क्षेत्र में एक ज्वैलर को उसके कारिंदे द्वारा लाखों (Tohana news)रुपये की चपत लगाने का मामला सामने आया है। ज्वैलर के अनुसार उसके शोरूम पर काम करने वाला युवक एक किलो से ज्यादा सोने के बिस्कुट लेकर गायब हो गया।
पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 408, 506 के तहत मामला (Tohana news)दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में न्यू मॉडल टाऊन टोहाना निवासी अंकित गोयल ने बताया कि घंटाघर चौक में उसकी ओम ज्वैलरी के नाम से दुकान है।
दुकान पर पिछले दो माह से किला मोहल्ला निवासी विक्रमजीत सिंह नामक युवक काम करने लगा था और उस पर उन्हें पूरा विश्वास हो गया था। दुकान की ज्वैलरी के लिए सोना लाने- ले जाने के लिए उसे ही दिल्ली, गुवाहाटी भेजा जाता था। 14 मार्च 2023 को उसे ट्रेन पर गुवाहाटी भेजा गया और वह 16 मार्च को उसके रिश्तेदार रमेश से एक किलो 119 ग्राम सोने के बिस्कुट लेकर टोहाना के लिए वापस चल पड़ा। आरोप है कि युवक इसके बाद उनकी दुकान पर वापस नहीं लौटा
और वह उसके परिवार से संपर्क कर पंचायती तौर पर सोना वापस लेने की कोशिश करता(Tohana news) रहा, लेकिन उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।