Toll Rate increase : महंगा हुआ नेशनल हाईवे का सफर, टोल पर बढ़ाया 5 प्रतिशत टैक्स, जानिए क्या देना होगा टैक्स

Clin Bold News
4 Min Read
NHAI Toll rate back: Relief for drivers...toll will not increase, took back the decision to increase toll tax rate, was to increase by 5 percent

एक साइड 120 रुपये, 340 रुपये का मासिक पास

Toll rate increase : नेशनल हाईवे का सफर सोमवार से महंगा होने जा रहा है। नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया द्वारा हाईवे पर दो से पांच प्रतिशत टोल रेट बढ़ा दिए हैं। जींद-नरवाना नेशनल हाईवे पर कार चालकों को पहले जहां 115 रुपये एक तरफ का टोल देना पड़ता था, सोमवार से उन्हें 120 रुपये देने होंगे। सभी टोल प्लाजा नए रेटों की सूची चस्पा कर दी गई है। टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों को मासिक पास बनवाने के लिए 340 रुपये देने होंगे।

जिले में दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे (National Highway ) पर खटकड़ के पास, हिसार-चंडीगढ़ एनएच पर बद्दोवाल, जींद-गोहाना रोड पर लुदाना के पास टोल प्लाजा बने हैं। इसके अलावा जींद-करनाल और जींद-भिवानी मार्ग पर भी टोल प्लाजा हैं लेकिन ये दूसरे जिले की सीमा में हैं। जींद-रोहतक रोड पर लाखनमाजरा से पहले भी टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है। हर रोज हजारों की संख्या में इन हाईवे से वाहन चालक गुजरते हैं। हर साल एक अप्रैल से टोल प्लाजा पर पांच प्रतिशत रेट बढ़ा दिए जाते हैं। कोरोना के चलते बीच में दो साल तक टोल के रेट नहीं बढ़े थे। खटकड़ टोल प्लाजा जब शुरू हुआ तो कार समेत हल्के वाहन चालकों को 85 रुपये टोल देना पड़ता था, जो अब बढ़कर 120 रुपये तक जा पहुंचा है।

ये भी पढ़ें :   Offline Haryana Family Id : पीडब्ल्यूडी मंत्री डॉ. बनवारी लाल का बड़ा बयान : प्रॉपर्टी आईडी और फैमिली आईडी हो सकती हैं ऑफलाइन

 

खटकड़ टोल प्लाजा (Khatkar toll plaza rate) पर यह होंगे नए रेट

यात्रा का प्रकार -कार/जीप -एलएमवी -ट्रक/बस कॉमर्शियल -हेवी व्हीकल -ओवरसाइज

एक तरफ की यात्रा -120 -195 -405 -635 -770

दोनों तरफ की यात्रा -180 -290 -605 -950 -1160

मासिक पास -3985 -6440 -13485 -21150 -25750

जिले का रजिस्टर्ड वाहन-60 -95 -200 -315 -385

 

जींद गोहाना रोड पर लुदाना (Ludana Toll plaza rate) के पास ये हैं नए टोल रेट

यात्रा का प्रकार -कार/जीप -एलएमवी -ट्रक/बस कॉमर्शियल -हेवी व्हीकल -ओवरसाइज

एक तरफ की यात्रा -55 -90 -190 -295 -360

दोनों तरफ की यात्रा -85 -135 -280 -440 -540

मासिक पास -1850 -2990 -6260 -9820 -11955

जिले का रजिस्टर्ड वाहन-30 -45 -95 -145 -180

 

Toll Rate increase National Highway travel becomes expensive, tax on toll increased by 5 percent, know what tax will have to be paid
Khatkar Toll Rate increase National Highway travel becomes expensive, tax on toll increased by 5 percent, know what tax will be paid

नरवाना-हिसार रोड पर बद्दोवाल टोल (Baddowal toll plaza rate) के ये हैं नए रेट

यात्रा का प्रकार -कार/जीप -एलएमवी -ट्रक/बस कॉमर्शियल -हेवी व्हीकल -ओवरसाइज

एक तरफ यात्रा -90 -140 -295 -465 -565

दोनों तरफ यात्रा -130 -215 -445 -700 -850

ये भी पढ़ें :   Jjp action : अनुशासनहीनता के चलते इस जिले का JJP जिलाध्यक्ष निष्कासित, जानिए पूरा मामला

मासिक पास -2925 -4725 -9900 -15530 -18905

 

खटकड़ टोल प्लाजा के मैनेजर विजय कालीरमण ने बताया कि नेशनल हाईवे अथारिटी द्वारा एक अप्रैल से नए टोल रेट निर्धारित किए हैं। इन रेटों में ज्यादा इजाफा नहीं किया गया है। पांच रुपये की बढ़ौतरी की गई। 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालक 340 रुपये में मासिक पास बनवा सकते हैं।

 


ये भी पढ़ें : सर्कल कबड्डी कमेंट्री में महारथी हैं सतपाल पेगां, हरियाणा के सभी गांवों का इतिहास जुबानी याद ⇓

 

kabaddi commentator : हरियाणा के सभी गांवों का इतिहास जुबानी याद है सतपाल पेगां को, 15 वर्षों से कबड्डी में कर रहे कमेंट्री

Share This Article