NHAI Toll Tax Rate Increase : जीन्द में टोल प्लाजा पर 5 से 10 रुपये तक बढ़े टोल रेट, देखे अब कितना देना होगा टोल

Parvesh Mailk
5 Min Read
Toll rate increased by 5 to 10 rupees at toll plaza in Jind, see how much toll will have to be paid now.

मंहगा हुआ नेशनल हाईवे का सफर

NHAI Toll Tax Rate Increase :  नेशनल हाईवे (NHAI) का सफर सोमवार से महंगा होने जा रहा है। नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया द्वारा हाईवे पर दो से पांच प्रतिशत टोल रेट (Toll rate increase) बढ़ाए गए हैं। जींद-नरवाना नेशनल हाईवे पर कार चालकों को पहले जहां 115 रुपये एक तरफ का टोल देना पड़ता था, सोमवार से उन्हें 120 रुपये देने होंगे। सभी टोल प्लाजा नए रेटों की सूची चस्पा कर दी गई है। टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों को मासिक पास बनवाने के लिए 340 रुपये देने होंगे।

बता दें कि जिले में दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे (NHAI Toll Tax Rate Increase) पर खटकड़ (Khatkar toll )के पास, हिसार-चंडीगढ़ एनएच पर बद्दोवाल, जींद-गोहाना रोड पर लुदाना (Ludana toll) के पास टोल प्लाजा बने हैं। इसके अलावा जींद-करनाल और जींद-भिवानी मार्ग पर भी टोल प्लाजा हैं लेकिन ये दूसरे जिले की सीमा में हैं। जींद-रोहतक रोड पर लाखनमाजरा से पहले भी टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है। हर रोज हजारों की संख्या में इन हाईवे से वाहन चालक गुजरते हैं। हर साल एक अप्रैल से टोल प्लाजा पर पांच प्रतिशत रेट बढ़ा दिए जाते हैं। कोरोना के चलते बीच में दो साल तक टोल के रेट नहीं बढ़े थे। खटकड़ टोल प्लाजा जब शुरू हुआ तो कार समेत हल्के वाहन चालकों को 85 रुपये टोल देना पड़ता था, जो अब बढ़कर 120 रुपये तक जा पहुंचा है।

ये भी पढ़ें :   Top news of the day : संसद सुरक्षा सेंध मामला : 6 में से 5 आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा, कोर्ट ने सभी की कस्टडी 13 जनवरी तक बढ़ाई

 

एक अप्रैल को भी आए थे टोल रेट बढ़ाने के आदेश, अगले ही दिन लगी थी रोक
हर साल एनएचएआई (NHAI Toll Tax Rate Increase) की तरफ से एक अप्रैल को टोल टैक्स में बढ़ोतरी की जाती है। इस बार भी एक अप्रैल को टोल टैक्स के रेट में पांच प्रतिशत तक की बढ़ौतरी कर के नई लिस्ट तैयार कर दी गई थी और इसे टोल प्लाजा पर चस्पा भी कर दिया गया था लेकिन उसी दिन स्थानीय अधिकारियों के पास सूचना आई कि नए टोल टैक्स रेट को रोक लिया जाए और इसे अभी लागू नहीं किया जाए। अब इन टोल रेटों को बढ़ाया जा रहा है।

 

खटकड़ टोल प्लाजा (Khatkar toll plaza rate list) पर यह होंगे नए रेट
यात्रा का प्रकार -कार/जीप -एलएमवी -ट्रक/बस कॉमर्शियल -हेवी व्हीकल -ओवरसाइज

  • एक तरफ की यात्रा -120 -195 -405 -635 -770
  • दोनों तरफ की यात्रा -180 -290 -605 -950 -1160
  • मासिक पास -3985 -6440 -13485 -21150 -25750
  • जिले का रजिस्टर्ड वाहन-60 -95 -200 -315 -385
ये भी पढ़ें :   Fasttag update : अगर कल तक फास्ट टैग को लेकर यह अपडेट नहीं किया तो वाहन चालकों की बढ सकती है मुसीबत

 

जींद गोहाना रोड पर लुदाना (Ludana toll plaza rate list) के पास ये हैं नए टोल रेट
यात्रा का प्रकार -कार/जीप -एलएमवी -ट्रक/बस कॉमर्शियल -हेवी व्हीकल -ओवरसाइज

  • एक तरफ की यात्रा -55 -90 -190 -295 -360
  • दोनों तरफ की यात्रा -85 -135 -280 -440 -540
  • मासिक पास -1850 -2990 -6260 -9820 -11955
  • जिले का रजिस्टर्ड वाहन -30 -45 -95 -145 -180

 

नरवाना-हिसार रोड पर बद्दोवाल टोल (Baddowal toll plaza rate list) के ये हैं नए रेट
यात्रा का प्रकार -कार/जीप -एलएमवी -ट्रक/बस कॉमर्शियल -हेवी व्हीकल -ओवरसाइज

  • एक तरफ यात्रा -90 -140 -295 -465 -565
  • दोनों तरफ यात्रा -130 -215 -445 -700 -850
  • मासिक पास -2925 -4725 -9900 -15530 -18905

 

वर्जन….
खटकड़ टोल प्लाजा के मैनेजर विजय कालीरमण ने बताया कि नेशनल हाईवे अथारिटी द्वारा तीन जून से नए टोल रेट लागू हो जाएंगे। एक अप्रैल से इन टोल रेटों को बढ़ाना था लेकिन उस समय मुख्यालय से पहले जितना ही टोल रेट लेने के आदेश जारी हो गए थे। अब तीन जून से इन टोल रेटों (NHAI Toll Tax Rate Increase) को बढ़ाया जा रहा है। हालांकि इन रेटों में ज्यादा इजाफा नहीं किया गया है। पांच रुपये की बढ़ौतरी की गई। 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालक 340 रुपये में मासिक पास बनवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें :   Haryana Police Constable Result 2024 : पुलिस में भर्ती होने सपना हुआ पूरा, हरियाणा पुलिस का परिणाम जारी
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।