National Express Highway-44 : देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक कई एक्सप्रेसवे का जाल हैं। जो भारत के बड़े-बड़े शहर जोड़ने का कार्य करते हैं और यात्रियों का लंबा सफर सरल करते हैं। मगर इनमें एनएच-44 बेहद खास है, एक छोर से इसे देश में हाईवे की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है।
एनएच-44 नेशनल हाईवे की क्या खासियतें हैं ?
- पाठकों को बता दें कि, एनएच-44 नेशनल हाईवे देश का सबसे लंबा नेशनल हाईवे है।
- यह हाईवे सबसे ज्यादा राज्यों से होकर गुजरता है।
- इसके रास्ते में नदी, पहाड़, झरना, रेगिस्तान, बर्फ और समंदुर तक आते हैं।
- यह नेशनल हाईवे श्रीनगर से निकलकर कन्याकुमारी तक जाता है।
- नेशनल हाईवे-44 की लंबाई लगभग 4112 किलोमीटर है। यह नेशनल हाईवे-44 दुनिया का 22 वां सबसे बड़ा राजमार्ग भी है।