TRAI Company Sim Block Alert : ट्राई कंपनी 30 जून को बंद कर देगी इन लोगों के सिम कार्ड, जानें पूरी सूचना

Parvesh Mailk
3 Min Read
TRAI company will close the SIM cards of these people on June 30, know the complete information

TRAI Company Sim Block Alert : हाल ही में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। कंपनी के निर्देश के मुताबिक, सभी मोबाइल यूजरों को 30 जून तक अपनी डिजिटल केवाईसी करवानी होगी। यह निर्देश प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्रकार की सिम के लिए लागू है। अन्यथा ऐसा नहीं होता है,तो कंपनी 30 जून को सिम बंद कर देगी।

डिजिटल केवाईसी

पाठकों को बता दें कि, ट्राई ने यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और फर्जी तरीके से सिम का उपयोग रोकने के लिए उठाया है। इस प्रक्रिया के तहत मोबाइल नंबर को आधार से लिंक किया जाएगा। यह कदम मोबाइल सेवाओं के दुरुपयोग को रोकने में सहायता करेगा। इसलिए सभी मोबाईल यूजर अपने नंबर की केवाईसी करवाएं।

जिन लोगों ने पूर्व में कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपना मोबाइल कनेक्शन लिया है और अभी तक डिजिटल केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अगर आप इस श्रेणी में आते हैं, तो 30 जून से पहले अपनी केवाईसी जरूर करवा लें। यदि आप 30 जून तक डिजिटल केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो 1 जुलाई से आपका मोबाइल नंबर बंद (TRAI Company Sim Block Alert) हो सकता है। इसलिए, अपने नंबर को चालू रखने के लिए समय रहते केवाईसी करवा लेना बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें :   Bharat Ratana news : किसान नेता चरण सिंह, स्वामी नाथन सहित तीन लोगों को मिलेगा भारत रत्न

केवाईसी कैसे करवाएं?

डिजिटल केवाईसी करवाने की प्रक्रिया बहुत आसान है:

  • अपने नजदीकी मोबाइल सेवा प्रदाता के फ्रेंचाइजी या रिटेलर की दुकान पर जाएं।
  • अपना आधार कार्ड साथ ले जाएं। ध्यान रहे, जिस व्यक्ति के नाम पर सिम है, उसी को जाना होगा।
  • दुकान पर आपका थंब इंप्रेशन लिया जाएगा और आधार के आधार पर केवाईसी की जाएगी।

केवाईसी करवानें में सिर्फ 5 मिनट लगेगें

केवाईसी करवाने में ज्यादा समय नहीं लगता। पूरी प्रक्रिया मात्र 5 मिनट में पूरी हो जाती है। आपको बस अपना आधार कार्ड साथ रखना है।

  • यदि आप मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं और अभी तक डिजिटल केवाईसी नहीं करवाई है, तो इसे गंभीरता से लें।
  • 30 जून की समय सीमा को याद रखें और जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लें।
  • यह न केवल आपके मोबाइल नंबर को चालू रखने के लिए जरूरी है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा में भी योगदान देता है।
  • डिजिटल केवाईसी एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो मोबाइल सेवाओं के सुरक्षित और कानूनी उपयोग को सुनिश्चित करती है।
  • यह प्रक्रिया न केवल आपके व्यक्तिगत हित में है, बल्कि समाज और देश के लिए भी फायदेमंद है।
  • इसलिए, समय रहते अपनी डिजिटल केवाईसी जरूर करवा लें और निर्बाध मोबाइल सेवाओं का आनंद लेते रहें।
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।